सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर अपने एक्सप्लोर पेज पर एक 'क्रिकेट टैब' की आजमाइश करने जा रही है। फिलहाल यह सेवा उन कुछ लोगों के लिए होगी जो ऐंड्रॉयड मोबाइल फोन पर ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। ट्विटर ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। इस 'टैब' पर क्लिक कर क्रिकेट जगत में चल रही हलचल से जुड़ी सामग्री सामने आ जाएगी। कंपनी के अनुसार भारत में ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले लोगों में 75 प्रतिशत क्रिकेट के शौकीन हैं और 58 प्रतिशत लोगों की खेलकूद में रुचि है। जनवरी 2021 से जनवरी 2022 के बीच ट्विटर पर 44 लाख भारतीयों ने क्रिकेट से जुड़े 9.62 करोड़ ट्वीट साझा किए। इस नई पहल पर टि्वटर इंडिया में उत्पाद निदेशक (डाइरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट) शिरीश अंधारे ने कहा, 'भारत में लाखों लोगों के लिए ट्विटर एक बड़ा माध्यम है। लोग ट्विटर पर विभिन्न चर्चा करते रहते हैं और उन्हें देखकर एवं समझ कर हम अपने उपयोगकर्ताओं के लिए नई पहल करने का प्रयास करते रहते हैं।' उन्होंने कहा, 'क्रिकेट पर हमारी नई पहल उपयोगकर्ताओं को व्यापक सामग्री उपलब्ध करा रही है। हम भारत में क्रिकेट से लगाव रखने वाले लोगों के लिए उनकी रुचि से संबधित सामग्री तक पहुंच और आसान बना रहे हैं। उपयोगकर्ताओं को एक ही जगह क्रिकेट स्कोर एवं मैचों से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियां एक ही जगह मिल जाएंगी।' जिन लोगों की इस क्रिकेट टैब तक पहुंच होगी वह विभिन्न प्रारूपों में सामग्री देख पाएंगे। उनके लिए एक 'इवेंट्स' पृष्ठ भी होगा जहां क्रिकेट के मुरीद ताजा ट्वीट और सीधे क्रिकेट के मैदान से स्कोरकार्ड और अन्य सामग्री का आनंद ले पाएंगे। उपयोगकर्ताओं के लिए वीडियो सामग्री होगी जो उनका अनुभव और बेहतर बना देंगी। इसके लिए ट्विटर प्रसारण एवं अन्य साझेदारों की सेवाएं लेगी। उपयोगकर्ता विशेष वीडियो सामग्री के साथ मैच के दौरान हुए दिलचस्प घटनाक्रम भी देख पाएंगे।
