पीएम आवास योजना के तहत बने आवासों के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कराया आभासी रूप से गृह-प्रवेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक आभासी आयोजन के जरिये मध्य प्रदेश में 5 लाख 21 हजार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बने घर सौंपे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 लाख की यह तादाद केवल आंकड़ा नहीं है बल्कि यह पांच लाख गरीबों के सशक्त होने का उदाहरण भी है। उन्होंने बताया कि इस योजना पर अब तक 2.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि व्यय की जा चुकी है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले घरों में करीब दो करोड़ घर महिलाओं के नाम पर हैं और इससे परिवार के अन्य आर्थिक मसलों पर भी महिलाओं की भागीदारी मजबूत हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम आवास में शौचालय है, बिजली है और गैस कनेक्शन भी है तथा हर घर जल योजना के साथ पानी भी उपलब्ध कराया जा रहा है। पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधाानमंत्री ने कहा कि देश में कुछ दलों ने गरीबी दूर करने के नारे तो लगाये लेकिन गरीबों को सशक्त बनाने के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के कुछ लाख मकानों की तुलना में उनकी सरकार देश में 2.5 करोड़ से अधिक आवास तैयार कर चुकी है। प्रधानमंत्री ने प्रदेश के मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश ने खाद्यान्न खरीद में देश के कई राज्यों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया है। प्रदेश के छतरपुर जिले से कार्यक्रम में शिरकत कर रहे मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेहतर जीवन गरीबों का हक है और हम लोगों को यह हक प्रदान कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 2016 में शुरु हुई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक मध्य प्रदेश में 24 लाख से अधिक घर बनाये जा चुके हैं। योजना का लक्ष्य 2024 तक सभी पात्र बेघर परिवारों तथा टूटे मकानों में रहने वाले परिवारों को पक्के आवास मुहैया कराने का है।
