महंगाई से रहेगा आरबीआई पर दबाव | निकुंज ओहरी / नई दिल्ली March 28, 2022 | | | | |
एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) पर अप्रैल की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में तटस्थ नीति बनाए रखने का दबाव होगा, क्योंकि औसत उपभोक्ता महंगाई दर 5.4 प्रतिशत के उच्च स्तर पर बनी रह सकती है।
रेटिंग एजेंसी ने एक नोट में कहा है कि रिजर्व बैंक वित्त वर्ष 2023 में रीपो दर में कम से कम 50 से 75 आधार अंक की बढ़ोतरी और वित्त वर्ष 2024 में 50 आधार अंक की बढ़ोतरी कर सकता है।
मूडीज एनालिटिक्स ने कहा कि अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीति सामान्य करने की अपनी राह पर बढ़ता है तो रिजर्व बैंक के पास विकल्प कम बचते हैं और नीतिगत सख्ती करनी पड़ सकती है क्योंकि महंगाई बढ़े हुए स्तर पर बनी हुई है।
महंगाई में बढ़ोतरी होने की स्थिति में रिजर्व बैंक अपनी अप्रैल की समीक्षा बैठक में तटस्थ रहने के संकेत दे सकता है और उसके बाद नीतिगत दरें सामान्य होने (रीपो और रिवर्स रीपो दर में अंतर) की ओर बढ़ सकती हैं। एसऐंडपी ने कहा कि इसमें रिवर्स रीपो दर में बढ़ोतरी शामिल होगा।
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि बढ़ी महंगाई से निजी खपत पर असर पड़ेगा, जो मांग का सबसे बड़ा हिस्सा है और इसने महामारी के कारण गति गंवाई है। एसऐंडपी ने कहा, 'सरकार वित्त वर्ष 2023 के बजट में निर्धारित अपनी आक्रामक राजकोषीय नीति का इस्तेमाल बढ़ा सकती है। इससे महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों को मदद मिलेगी, जब तक कि निवेश आधारित श्रम बाजार विकसित नहीं हो जाता और निजी खपत की मांग स्वत: स्फूर्त नहीं हो जाती।'
निर्यात में व्यवधान
मूडीज एनालिटिक्स ने कहा कि वैश्विक कारोबार तेज होने के कारण एशिया प्रशांत क्षेत्र से निर्यात में बढ़ोतरी जारी रहने के बाद इस इलाके से निर्यात में कुछ व्यवधान आ सकता है क्योंकि चीन के कुछ इलाकों में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। इस साल के शुरुआती महीनों में एशिया प्रशांत देशों से निर्यात तेज रहा है और भारत, दक्षिण कोरिया और मलेशिया को इस तेज मांग का लाभ मिला है। साथ ही पाम ऑयल, कच्चे तेल व अनाज, सेमी कंडक्टर व उसके घटकों, ऑटो व ऑटो पाट्र्स के दाम में तेजी रही है।
बहरहाल, मूडीज एनालिटिक्स ने कहा है कि आने वाले महीनों में इस क्षेत्र के निर्यात आधार में कुछ व्यवधान आ सकता है। उसने कहा है, 'चीन में कोरोना के मामले बढऩे से कुछ विनिर्माण केंद्रों व परिवहन गलियारों में स्थानीय व्यवधान हुआ है। चीन के टेक्नोलॉजी सेंटर शेनेझेन में पिछले सप्ताह कामकाज संक्षिप्त रूप से बाधित हुआ था।'
|