रुचि सोया एफपीओ को 33 फीसदी आवेदन | बीएस संवाददाता / March 25, 2022 | | | | |
रुचि सोया इंडस्ट्रीज के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को शुक्रवार को 33 फीसदी आवेदन मिले। यह शेयर बिक्री सोमवार को बंद होगी। पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) की श्रेणी में 41 फीसदी आवेदन मिले हैं जबकि एचएनआई श्रेणी में 18 फीसदी, खुदरा श्रेणी में 36 फीसदी और कर्मचारियों के लिए आरक्षित श्रेणी मेंं 4 गुने से ज्यादा आवेदन हासिल हुए हैं। निवेश बैंकरों को उम्मीद है कि ज्यादातर बोली इश्यू के अंतिम दिन हासिल होगी।
बुधवार को रुचि सोया ने एंकर निवेशकोंं को कीमत दायरे के ऊपरी स्तर 650 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1,290 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए। इस इश्यू के कीमत दायरे का निचला स्तर 615 रुपये है। रुचि सोया का शेयर शुक्रवार को 872 रुपये पर बंद हुआ। एंकर श्रेणी में आवंटन पाने वाले कुछ विदेशी निवेशकों में सोसियाते जेनराली, बीएनपी पारिबा, ओमान पेंशन फंड और यास टेकफुल शामिल हैं। देसी निवेशकों में एसबीआई एमएफ, कोटक एमएफ, बिड़ला एमएफ आदि शामिल हैं।
|