कारोबारी सत्र के दौरान भारी वॉल्यूम के बीच इंडस टावर्स का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 8 फीसदी फिसलकर 196.55 रुपये पर आ गया। दूरसंचार इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदाता का शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर 194.25 रुपये के आसपास बंद हुआ, जो उसने 5 अगस्त, 2021 को दर्ज किया था। इस शेयर ने 28 सितंबर को 52 हफ्ते के उच्चस्तर 332.60 रुपये का स्तर छुआ था। कारोबार की समाप्ति पर यह शेयर 5 फीसदी टूटकर 203 रुपये पर बंद हुआ जबकि एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। इस शेयर मेंं ट्रेडिंग वॉल्यूम दोगुने से ज्यादा रहा और एनएसई व बीएसई पर कुल मिलाकर 92 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। विगत में भारती इन्फ्राटेल के नाम से मशहूर इंडस टावर्स भारत की अग्रणी दूरसंचार इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदाता है और उसके पास दूरसंचार टावर व कम्युनिकेशन स्ट्रक्चर का मालिकाना हक है और वह उसका प्रबंधन विभिन्न मोबाइल ऑपरेटरों के लिए करती है। भारती एयरटेल और वोडाफोन समूह को इस कंपनी के प्रवर्तकों के तौर पर वर्गीकृत किया गया है क्योंंकि उनके पास 31 मार्च, 2021 को कंपनी की 69.85 फीसदी हिस्सेदारी थी।
