नागर उड्डयन मंत्रालय छोटे विमान और हेलीकॉप्टर परिचालनों को प्रोत्साहित करने के लिए नया नीतिगत ढांचा जारी करने जा रहा है जिसका मकसद देश में हवाई संपर्क के दायरे को बढ़ावा देना है। 2016 में नागर विमानन मंत्रालय ने उड़ान नाम से अपनी क्षेत्रीय संपर्क योजना शुरू की थी। उड़ान योजना के तहत 400 से अधिक मार्गों और 66 हवाईअड्डों को परिचालन में लाया गया था। उड़ान मार्गों पर जहां 50 से 70 सीटों वाले एटीआर, बॉम्बार्डियर या एम्ब्रेयर विमान परिचालित हो रहे हैं वहीं प्रस्तावित नीति में 19 या उससे कम सीटों वाले छोटे विमान, समुद्री विमान और हेलीकॉप्टरों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को हैदराबाद में चल रहे विंग्स इंडिया कार्यक्रम में छोटे विमान नीति की घोषणा कर सकते हैं। इस द्विवार्षिक कार्यक्रम का शुरुआत आज से हुई है। यह कार्यक्रम कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा और वैश्विक आर्थिक वृद्घि को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्घ की पृष्ठभूमि में आयोजित हो रहा है। 2020 में इसका आयोजन देशव्यापी लॉकडाउन से थोड़े दिनों पहले ही हुआ था तब इसे रस्मी तौर पर ही मनाया गया था। वहीं, इस वर्ष का आयोजन प्रतिनिधियों की उपस्थिति और विमान के प्रदर्शन के साथ हो रहा है। 2020 में आठ विमान का प्रदर्शन किया गया था जबकि इस वर्ष एयरबस ए350 और एम्बे्रयर ई-195 ई2 सहित 12 विमान का प्रदर्शन किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन और फिक्की की मेजबानी में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में फ्रांस और लाओस के परिवहन मंत्री शिरकत कर रहे हैं। कार्यक्रम में कई राज्यों के मंत्री भी शामिल हो रहे हैं। इस मामले से अवगत एक व्यक्ति ने कहा, 'छोटे विमान, हेलीकॉप्टर और समुद्री विमानों पर नीति को राज्यों द्वारा लागू किया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नई नीति का एक खाका तैयार किया है और इसे लागू करना राज्यों पर निर्भर है।' मंत्रालय ने छोटे विमान या हेलीकॉप्टर परिचालनों को वित्तीय तौर पर व्यवहारिक बनाने के लिए राज्यों द्वारा व्यवहार्यता अंतर निधि के वितरण के विभिन्न मॉडलों का भी प्रस्ताव दिया है। सरकारी स्वामित्व वाली एलायंस एयर ने 19 सीटों वाली दो डॉर्नियर-228 विमान को पट्टे पर लिए हैं जिनका इस्तेमाल यह पूर्वोत्तर के राज्यों में करना चाहती है। इसके अलावा आज क्षेत्रीय विमानन कंपनी फ्लाईबिग ने कनाडा की विमान निर्माता कंपनी डी हैविलैंड के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर होने की घोषणा की। इसके तहत फ्लाईबिग लगभग 10 नए 19 सीटों वाले ट्िवन ओटर सीरीज 400 विमान की खरीद करेगी।
