दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम दिसंबर तक होगा पूरा : गडकरी | ध्रुवाक्ष साहा / नई दिल्ली March 22, 2022 | | | | |
केंद्रीय सड़क, राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज लोकसभा में कहा कि महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेसवे परियोजनाएं दिसंबर तक पूरी हो जाएंगी।
लोकसभा में वर्ष 2022-23 के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अतिरिक्त अनुदानों की मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए गडकरी ने कहा, 'दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे और दिल्ली तथा मुंबई के बीच यात्रा समय को घटाकर 12 घंटे करने वाला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम इस साल के अंत से पहले पूरा हो जाएगा।'
उन्होंने कहा कि बेंगलूरु-चेन्नई एक्सप्रेस का काम भी जल्द पूरा हो जाएगा।
इससे पहले मंत्री ने कहा कि सरकार सड़क निर्माण की गति को बढ़ाकर रोजाना 50 किलोमीटर तक ले जाने की योजना बना रही है।
उन्होंने कहा, 'कुछ सदस्यों ने यह बात उठाई है कि हम राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की गणना के लिए गलत तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि इसकी गणना का सूत्र संप्रग सरकार के दौरान वाला ही है। यदि हम चार लेन की 1 किलोमीटर सड़क का निर्माण करते हैं तो इसे 1 किलोमीटर ही गिनते हैं और यही बात छह लेन तथा आठ लेन के लिए भी है।'
उन्होंने कहा कि इस सूत्र का इस्तेमाल करते हुए सरकार ने पिछले वर्ष 38 किलोमीटर प्रतिदिन निर्माण की सर्वाधिक गति हासिल की थी।
गडकरी ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक के साथ साझेदारी कर 14,000 करोड़ रुपये की एक नई परियोजना ला रही है जिसके माध्यम से सड़कों पर काले धब्बों को कम किया जाएगा ताकि इसके कारण होने वाली दुर्घटनाओं और मौतों में कमी लाई जा सके।
इस नीति की प्रेरणा सड़क सुरक्षा की तमिलनाडु मॉडल से मिली है जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं और मौतों में 50 फीसदी की कमी आई है।
लोकसभा के सदस्यों ने सोमवार को राजमार्ग निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाया था।
गडकरी ने सदन को अवगत कराया कि मंत्रालय एक ऐसी नीति पर काम कर रहा है जिसके जरिये 1000 ऐसे ठेकेदार बनाए जाएंगे जो केवल प्रतिरोपण का काम ही करेंगे।
उन्होंने कहा, 'हम पेड़ों की कटाई में कमी और अधिक संख्या में पेड़ों का प्रतिरोपण करना चाहते हैं।'
|