कोविड-19 के कम होते मामलों के बीच आवागमन में तेजी आई है। जब से सर्च इंजन गूगल ने इस संकेतक पर नजर रखनी शुरू की है, उस समय के बाद से खुदरा बिक्री केंद्रों और मनोरंजन स्थलों पर आने-जाने का स्तर सर्वाधिक रहा। वैश्विक महामारी के बीच लोगों की गतिविधि कैसी है, यह जानने के तरीके के रूप में गूगल विभिन्न श्रेणियों के स्थानों पर आने-जाने पर नजर रखता है। महामारी का प्रकोप फैलने से पहले वर्ष 2020 के शुरुआती समय की तुलना में खुदरा बिक्री केंद्रों और मनोरंजन स्थलों पर आवागमन 10.7 प्रतिशत अधिक रहा है। सोमवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान मामलों की कुल संख्या घटकर 1,549 रह गई है। ओमीक्रोन स्वरूप की वजह से जनवरी में मामलों की कुल संख्या प्रतिदिन लगभग 3,50,000 के स्तर तक पहुंच गई थी। नवीनतम सप्ताह के दौरान हवाई यात्रियों की कुल संख्या (24 लाख) एक सप्ताह पहले के मुकाबले 0.5 प्रतिशत अधिक रही। इस सप्ताह उड़ानों की संख्या 18,395 थी, जबकि पिछले सप्ताह उड़ानों की संख्या 18,050 थी। गत सप्ताह बिजली उत्पादन और बढ़ गया, क्योंकि देश भर में दिन के तापमान में इजाफा हुआ है। देश भर में बिजली कंपनियों ने 20 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान प्रतिदिन औसतन 432.9 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया, जो वित्त वर्ष 21 के समान सप्ताह के दौरान किए गए 410.4 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन की तुलना में सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत अधिक है। हालांकि यह उत्पादन वित्त वर्ष 20 के समान सप्ताह के मुकाबले 21 प्रतिशत अधिक और साप्ताहिक आधार पर 2.6 ज्यादा रहा। वाहन पंजीकरण के आंकड़ों में नरमी के संकेत मिले हैं। नवीनतम सप्ताह में 3,04,797 वाहनों का पंजीकरण किया गया। यह वर्ष 2019 के इसी सप्ताह की तुलना में 32.9 प्रतिशत कम है। पिछले सप्ताह यह अंतर 20.8 प्रतिशत था। सोमवार सुबह यातायात की भीड़-भाड़ में कमी रही। नई दिल्ली में यातायात की भीड़-भाड़ वर्ष 2019 के स्तर से 35 प्रतिशत कम थी, जबकि पिछले सप्ताह यह 34 प्रतिशत कम थी। मुंबई में यातायात वर्ष 2019 के स्तर से 44 प्रतिशत कम रहा, जबकि पहले सप्ताह यह 43 प्रतिशत कम था। भारतीय रेलवे के आंकड़ों में नजर आए इजाफे में भी नरमी रही। माल ढुलाई की मात्रा में यह इजाफा पहले के 7.83 प्रतिशत की तुलना में घटकर 1.41 प्रतिशत रह गया। इन वस्तुओं की ढुलाई से होने वाली कमाई, जिसे माल ढुलाई राजस्व भी कहा जाता है, 5.39 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि पहले यह 9.87 प्रतिशत बढ़ा था। बिज़नेस स्टैंडर्ड अर्थव्यवस्था की गतिविधि पर नजर रखने वाले साप्ताहिक संकेतक के रूप में निगरानी के तरीके के रूप में इन संकेतकों पर नजर रखता है। विस्तृत अर्थव्यवस्था के आधिकारिक आंकड़े आम तौर पर कुछ महीनों के अंतराल पर आते हैं।
