आरबीआई की वीआरआरआर नीलामी आज | अभिजित लेले / मुंबई March 21, 2022 | | | | |
भारतीय रिजर्व बैंक वैरिएबल रेट रिवर्स रीपो (वीआरआरआर) की दो नीलामी 22 मार्च को आयोजित करेगा, जो सिस्टम में सरप्लस नकदी के प्रबंधन की खातिर 1.5 लाख करोड़ रुपये का होगा।
पहली नीलामी 1 लाख करोड़ रुपये की है, जिसकी अवधि तीन दिन की होगी। अन्य वीआरआरआर नीलामी 28 दिन की होगी, जिसके तहत 50,000 करोड़ रुपये रखे गए हैं। आरबीआई ने आठ दिन वाले वीआरआरआर की नीलामी 17 मार्च को की थी और इसके तहत 57,000 करोड़ रुपये खींचे गए थे।
ट्रेजरी अधिकारियों ने कहा कि बैंंकिंग सिस्टम में अतिरिक्त नकदी काफी है और आरबीआई ने इसे फिर से संतुलित करने के लिए संशोधित नकदी प्रबंधन ढांचा बहाल कर दिया है। इस ढांचे के तहत वह वैरिएबल रीपो रेट और वीआरआरआर को मुख्य नकदी प्रबंधन टूल के तौर इस्तेमाल कर रहा है। केयर रेटिंग्स ने अपनी साप्ताहिक समीक्षा में कहा है कि बैकिंग सिस्टम की नकदी 17 मार्च को समाप्त हफ्ते में काफी ज्यादा घटी, जिसकी वजह अग्रिम कर के मद में निकली रकम और वित्त वर्ष के आखिर में भुगतान के लिए निकली नकदी हो सकती है।
बैंंकिंग सिस्टम की औसत अतिरिक्त नकदी 18 मार्च 2022 को समाप्त हफ्ते में घटकर 5.78 लाख करोड़ रुपये रह गई।
|