वडोदरा की दवा कंपनी एलेंबिक फार्मास्युटिकल्स अपने करखाड़ी संयंत्र (एफ 3) को प्रदर्शन वाले बैचों के साथ संचालित कर रही है ताकि उसे उत्पादन के लिए तैयार रखा जा सके। फिलहाल कंपनी इस संयंत्र से उत्पादित दवाओं के लिए अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए की मंजूरी का इंतजार कर रही है। एलेंबिक फार्मास्युटिकल्स के सीएफओ एवं निदेशक (वित्त) आरके बाहेती ने कहा, 'इस प्रकार जब इस संयंत्र को यूएसएफडीए से हरी झंडी मिल जाएगी तो हम सामान्य के मुबाले दोगुनी संख्या में उत्पादों के लिए आवेदन करने में समर्थ होंगे। आमतौर पर हम करखादी संयंत्र से सालाना चार से छह उत्पादों के लिए आवेदन कर पाते हैं लेकिन चूंकि हम इस संयंत्र को प्रदर्शन बैचों के जरिये चालू रख रहे हैं, इसलिए हम अब सालाना 10 से 12 उत्पादों के लिए आवेदन करने में समर्थ होंगे।' एलेंबिक के अमेरिकी कारोबार के लिए यूएसएफडीए का निरीक्षण काफी महत्त्वपूर्ण होगा। विश्लेषकों का मानना है कि अगले दो महीनों के दौरान कोई न कोई समाधान जरूर होगा। येस सिक्योरिटीज के प्रमुख विश्लेषक भवीश गांधी ने कहा, 'करखाड़ी संयंत्र ने यूएसफडीए को अपना जवाब दे दिया है और अगले दो महीनों के दौरान स्थिति कहीं अधिक स्पष्ट हो जाएगी।' हालांकि बाहेती ने कोई समय-सीमा नहीं दिया लेकिन उन्होंने कहा कि एलेंबिक को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023 के मध्य तक करखाड़ी संयंत्र के लिए समाधान दिख सकता है। उन्होंने कहा, 'हमने कारोबार के संदर्भ में 6 से 12 महत्त्वपूर्ण महीने खो दिए हैं। आदर्श तौर पर इस संयंत्र का परिचालन वित्त वर्ष 2022 के मध्य तक शुरू हो जाना चाहिए था लेकिन अब हम वित्त वर्ष 2023 के मध्य तक इसके परिचालन की उम्मीद कर रहे हैं।' संभावित अमेरिकी दवाओं में करीब 40 फीसदी सामान्य इंजेक्शन, कैंसर की खाने वाली दवा एवं इंजेक्शन शामिल हैं। बाहेती ने कहा, 'सामान्य खाने वाली ठोस दवाओं में अब कोई नई संभावना नहीं दिख रही है और उत्पादों के लिए आवेदन में लगातार गिरावट हो रही है। कैंसर के उपचार एवं इंजेक्शन श्रेणी में तेजी दिखने के आसार हैं और धीरे-धीरे हमारे संभावित उत्पादों में उनकी हिस्सेदारी करीब 50 फीसदी होगी।'
