बाजार हलचल | सुंदर सेतुरामन और समी मोडक / March 20, 2022 | | | | |
एफपीआई की खरीदारी से सुधरा माहौल
मार्च के निचले स्तर से बाजार में 9 फीसदी का सुधार हुआ है और इस तेजी में अभी और जान शायद बाकी है। विशेषज्ञों ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) शुद्ध खरीदार बन गए हैं और वॉलेटिलटी इंडेक्स में नरमी शेयरों को तेजी का जरिया मुहैया करा सकता है। काफी समय से आक्रामक तरीके से शेयरों की बिकवाली के बाद एफपीआई निवेश पिछले दो कारोबारी सत्रों में सकारात्मक हुआ है। इसके अलावा इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स सुधरकर 35 महीने पहले के मुकाबले 22.6 फीसदी पर आ गया है। 5पैसा डॉट कॉम के शोध प्रमुख रुचित जैन ने कहा, अगर निफ्टी 17,330 को पार करने में कामयाब रहता है तो इंडेक्स 15,500-17,800 की ओर जा सकता है। पिछले हफ्ते यह इंडेक्स 17,287 पर बंद हुआ था।
ऊर्जा दक्षता के नियम से लाभ
हैवेल्स व क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स जैसी पंखा विनिर्माताओं को ऊर्जा दक्षता रेटिंग के नए नियमों का फायदा मिल सकता है, जो 2022 की दूसरी छमाही में लागू होंगे। तथाकथित बीईई स्टार रेटिंग से उपभोक्ताओं को ज्यादा ऊर्जा दक्षता वाले पंखे का चयन करने में मदद मिलेगी। पंखों मेंं दो तरह की तकनीक का इस्तेमाल होता है - ऑल्टरनेट करेंट (एसी) और ब्रशलेस डायरेक्ट करेंट (बीएलडीसी)। अभी उपलब्ध ज्यादातर पंखे एसी तकनीक पर आधारित हैं लेकिन कंपनियां लगातार बीएलडीसी तकनीक वाले नए प्रीमियम पंखे उतार रही हैं। विश्लेषकों के मुताबिक, कम कीमत वाले ज्यादातर पंखे 1 से 3 स्टार रेटिंग के दायरे में होंगे। लेकिन बीएलडीसी तकनीक वाले पंखे 4-5 स्टार रेटिंग्स के पात्र हो सकते हैं।
एसएमई आईपीओ पर एचएनआई दांव
चूंकि आईपीओ का बाजार सुस्त पड़ा हुआ है, ऐसे में धनाढ्य निवेशक (एचएनआई) और दूसरे निवेशकों ने अपना ध्यान एक्सचेंजों पर एसएमई की ओर केंद्रित कर लिया है। प्रतिभागियोंं ने कहा कि निवेशक एनएसई इमर्ज व बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर सौदे तलाश रहे हैं जहां आईपीओ का प्रवाह देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते केएन एग्री रिसोर्सेस के 50 करोड़ रुपये के आईपीओ को रिकॉर्ड 200 गुना आवेदन प्राप्त हुए। एक निवेश बैंकर ने कहा, चूंकि मुख्य आईपीओ इस महीने नहीं आ रहे हैं, पर एसएमई एक्सचेंज पर आठ आईपीओ पहले से ही है और दो और आईपीओ पीई एनालिटिक्स और एम्पारियन कैश्यूज पेश हो रहे हैं।
|