शपथ के बाद चुनावी वादे पूरे करेंगे योगी | भाषा / बीएस संवाददाता March 16, 2022 | | | | |
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के शपथग्रहण की तैयारी के बीच चुनावी वादों को भी अमली जामा पहनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
होली के तुरंत बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों के शपथग्रहण के साथ ही उत्तर प्रदेश की नई सरकार कुछ वादों को पूरा करने के लिए ऐलान करेगी। इनमें से प्रदेश के गरीबों को मिल रहे मुफ्त राशन को जारी रखने के साथ ही होली और दीवाली पर दो गैस के सिलिंडर देना शामिल होगा। प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग ने मुफ्त गैस के सिलिंडर देने संबंधी प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। इस योजना पर सालाना 3,100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। योजना के तहत प्रदेश में 1.67 करोड़ परिवारों को साल में दो गैस के सिलिंडर मुफ्त दिए जाएंगे।
होली के बाद होने वाली योगी मंत्रिपरिषद की पहली ही बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाएगी। मंत्रिपरिषद की पहली ही बैठक में मुफ्त राशन की योजना को जारी रखने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। माना जा रहा है कि योगी सरकार 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की योजना बना रही है। हालांकि इसका चरणवार ऐलान किया जाएगा।
|