वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा ने अपने प्लेटफॉर्म पर युवाओं के लिए 'टींस स्टोर' की पेशकश की है। युवाओं के लिए इन स्टोरों की शुरुआत का मकसद बाजार में किशोरों की उन जरूरतों को पूरा करना है जो वे अधिक फैशनेबल ढंग से पूरा करना चाहते हैं और विभिन्न जरूरतों को खास स्टाइल, आकार, ब्रांड और फिटिंग के हिसाब से हासिल करना पसंद करते हैं। मिंत्रा ऐप पर टींस स्टोर अन्य जरूरतों के साथ साथ पहनावे से संबंधित सभी जरूरतें एक ही जगह पूरी करेंगे। इससे उनका खरीदारी बेहद आसान हो जाएगी। टींस स्टोर में जस्टिस, सीके, टॉमी हिलफिगर, एचऐंडएम, नाइकी, प्यूमा, एडिडास, और मैंगो टींस जैसे अंतरराष्टï्रीय और घरेलू ब्रांडों के स्टाइल शामिल होंगे। इस स्टोर पर नए स्टाइल और आकर्षक उत्पाद किफायती कीमतों पर पेश किए जाएंगे। टींस स्टोर पर मौजूदा समय में 100 घरेलू और अंतरराष्टï्रीय ब्रांडों से 20,000 से ज्यादा स्टाइल मौजूद होंगे और कंपनी ने यह संख्या अगले 6 महीने में बढ़ाकर 30,000 से ज्यादा करने का लक्ष्य रखा है।
