पेटीएम पेमेंट्स को ग्राहक बनाने से रोका | दीपशेखर चौधरी / बेंगलुरु March 11, 2022 | | | | |
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहक बनाने से रोक दिया है और उसे आईटी ऑडिट कराने का निर्देश दिया है।
आरबीआई ने अपने आदेश में कहा है, 'रिजर्व बैंक ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत अन्य कानूनों के साथ-साथ बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को नए ग्राहक बनाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश दिया है।' आरबीआई ने भुगतान बैंक से अपने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रणाली की व्यापक समीक्षा करने के लिए एक आईटी ऑडिट कंपनी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया।
रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के आईटी लेखा परीक्षकों की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद आरबीआई द्वारा दी जाने वाली विशिष्ट अनुमति के बाद ही नए ग्राहकों के खाते खोले जा सकेंगे।
आरबीआई ने कहा कि यह कार्रवाई पेमेंट्स बैंक में केंद्रीय सामग्री निगरानी से जुड़ी चिंताओं के आधार पर की गई है।
पिछले साल दिसंबर में पेटीएम की सहायक इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने घोषणा की थी कि उसे अधिसूचित भुगतान बैंक के तौर पर परिचालन करने की बैकिंग नियामक से अनुमति मिल गई है। इससे उसे अपनी वित्तीय सेवाओं के परिचालन का विस्तार करने में मदद मिलेगी।
अपने बयान में पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने कहा था कि उसे भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल किया गया है। इस घोषणा के बाद पेटीएम का शेयर भाव 2.62 फीसदी चढ़कर 1,594.55 रुपये हो गया। सूचीबद्घ होने के बाद से पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही थी।
दिलचस्प है कि आरबीआई ने 7 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर कहा था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को दूसरी अनुसूची में शामिल किया गया है। इसे 2-8 अक्टूबर के भारत सरकार के राजपत्र में भी प्रकाशित किया गया था।
पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी विजय शेखर शर्मा और वन97 कम्युनिकेशंस के स्वामित्व वाले पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 31 मार्च, 2021 तक 6.4 करोड़ बचत खाते थे, जिनमें 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जमा थी। यह यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का सबसे बड़ा लाभार्थी बैंक भी है। शर्मा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के चेयरमैन भी हैं।
वित्त वर्ष 2021 में पेटीएम पेमेंट्स बैंक का शुद्घ मुनाफा 178.77 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2020 में 27.12 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2021 में इसका शुद्घ परिसंपत्ति मूल्य 4,811.74 करोड़ रुपये था।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक का गठन अगस्त 2016 में हुआ था और इसने मई 2017 में औपचारिक रूप से अपना काम शुरू किया था।
|