सचिन बंसल के समर्थन वाले नवी म्युचुअल फंड ने शुक्रवार को हरि श्यामसुंदर को फंड हाउस का मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की। वह सौरभ जैन से कार्यभार लेंगे, जिन्होंने 28 फरवरी, 2022 को इस्तीफा दे दिया था। श्यामसुंदर अभी नवी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) के फंड मैनेजर हैं। वहींं जैन नवी समूह में ही अन्य भूमिका लेने जा रहे हैं, जहां वह नए बिजनेस वर्टिकल की अगुआई करेंगे। जैन भी सेबी की एमएफ पर बनी सलाहकार समिति का हिस्सा हैं। कंपनी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, श्यामसुंदर के पास 16 साल का अनुभव है और इसमें से 12 साल उन्होंंने परिसंपत्ति प्रबंधन उद्योग में बिताए हैं। वह साल 2021 में नवी एएमसी में शामिल हुए थे और इससे पहले एक दशक तक फ्रैंकलिन टेम्पलटन में काम कर चुके हैं।
