अंतिम चरण में सभी दलों का जोर | बीएस संवाददाता / March 05, 2022 | | | | |
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में वाराणसी में राजनीतिक सितारों का जमघट रहा। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के भीड़-भाड़ वाले इलाके में 3.2 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाल कर लोगों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देने की अपील की। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदेश में इस चुनाव की तीसरी जनसभा को वाराणसी में संबोधित किया। प्रियंका गांधी वाड्रा बीते दिनों से वाराणसी में ही कबीर चौरा मठ में डेरा डाले हुए हैं। अखिलेश यादव ने गुरुवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ वाराणसी में रैली की थी।
पिछले 2017 के विधानसभा चुनावों की ही तर्ज में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी पहुंच कर रोड शो किया और अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से वोट देने की अपील की। वाराणसी सहित आसपास के 10 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर अंतिम चरण में 7 मार्च को मतदान होगा और शनिवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री वाराणसी में शनिवार तक रहेंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में पुलिस लाइन मैदान पर हेलीकॉप्टर से पहुंचने के बाद मलदहिया स्थित पटेल चौक पर पहुंचे और सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उनका रोड शो शुरू हो गया। रोड-शो मलदहिया, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन, चौक होते काशी विश्वनाथ धाम के गोदौलिया प्रवेश द्वार पर खत्म हुआ। मोदी का 3.2 किमी लंबा रोड शो करीब तीन घंटे में पूरा हुआ और रास्ते में जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
उधर शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी वाराणसी पहुंचे और अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया। उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी थे। अमेठी, रायबरेली के बाद राहुल गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश चुनाव की तीसरी जनसभा को वाराणसी को पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में संबोधित किया।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि काशी की इस पवित्र धरती पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताइये, आपके क्षेत्र का विकास होगा। आप सब राजनीतिक दलों और नेताओं की नीति और नीयत के आधार पर पहचानिए।
|