कोविड-19 महामारी की मार से थम गए विमानन क्षेत्र में अब सुधार दिखना शुरू हो गया है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर हवाई यात्रा करने वाले लोगों की तादाद बढऩे से हवाई किराये में 12 से 30 प्रतिशत तक का इजाफा हो गया है। इस बारे में यात्रा डॉट कॉम के एक प्रवक्ता ने कहा, 'कोविड-19 की रोकथाम के लिए लगाई गई पाबंदियों में ढील और विभिन्न देशों द्वारा विदेशी यात्रियों के आने पर लगाई गई रोक हटाने से हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। लोग अब बड़ी संख्या में पूछताछ कर रहे हैं। इस बीच विमान ईंधन के दाम भी बढ़ गए हैं। इसे देखते हुए घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर विमानन कंपनियों ने किराया 12 से 30 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।' सरकार ने घरेलू उड़ानों के लिए न्यूनतम एवं अधिकतमकिराये की सीमा तय कर दी है जो 0 से 15 दिनों के लागू रहती हैं। इस अवधि के बाद बुक होने वाले टिकटों के लिए विमानन कंपनियां अपने हिसाब से किराया तय कर सकती हैं। एक निजी विमानन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 15 दिनों के बाद बुक होने वाले टिकटों के दाम में अब तेजी देखी जा रही है। उन्होंने कहा, 'अब लोग भविष्य में यात्रा योजनाओं के लिए टिकट खरीदने लगे हैं और हवाई यातायात की मांग भी कोविड-19 महामारी में फिसलने के बाद अब मजबूत दिख रही है। हालांकि हम अब भी सतर्क हैं और हालात पर पैनी नजर रख रहे हैं।' फरवरी में घरेलू उड़ानों में यात्रियों की संख्या फरवरी में बढ़ी है। इससे पहले यात्रियों की संख्या में महीना-दर-महीना आधार पर 42 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी। इस बीच, सालाना आधार पर विमान ईंधन (एटीएफ) करीब 57 प्रतिशत तक महंगा हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार अगले तीन महीनों तक कच्चा तेल करीब 100 डॉलर प्रति बैरल के स्तर के आस-पास रह सकता है जिससे देखते हुए ईंधन पर विमानन कंपनियां को अधिक खर्च करना होगा। इक्सिगो के सह-संस्थापक एवं समूह मुख्य कार्याधिकारी आलोक वाजपेयी के अनुसार रूस के हवाई क्षेत्र से उड़ान पर पाबंदी होने के बाद भारत से अमेरिका और कनाडा जैसे अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर हवाई किराया अधिक हो गया है। विमानों को अब गंतव्य तक पहुंचने में अधिक समय लग रहा है। अमेरिका की विमानन कंपनी यूनाइटेड ने अस्थायी तौर पर नेवार्क-मुंबई और सैन फ्रैंसिस्को-दिल्ली मार्ग पर उड़ानें अस्थायी तौर पर निलंबित कर दी हैं। दिल्ली से मॉन्ट्रियल और टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा की उड़ानें डबलिन में तकनीक पड़ाव के लिए उतर रही हैं। उन्होंने कहा, 'भारत में लोकप्रिय जगहों के लिए हवाई किराया पिछले महीने की समान अवधि की तुलना में मार्च के शुरू में 10-15 प्रतिशत तक बढ़ गया है। मार्च में गोवा, पोर्ट ब्लेयर, अमृतसर, वाराणसी, श्रीनगर और अंदमान एवं निकोबार के लिए महीना-दर-महीना आधार पर हवाई किराया 35-40 प्रतिशत तक बढ़ गया है।' अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। दुनिया के देश अब यात्राओं पर लगाई पाबंदी हटाने लगे हैं जिससे यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढऩे लगी है।
