वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय रेलवे की ऑटोमोबाइल ढुलाई से कमाई में 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि नैशनल ट्रांसपोर्टर ने 2021-22 में 33.5 लाख टन ऑटोमोबाइल की ढुलाई की है। भारतीय रेलवे ने 2021-22 में अब तक की सबसे बड़ी सालाना ढुलाई में वृद्धि दर्ज की है और 12,788 लाख टन माल ढुलाई की है। रेल मंत्रालय की ओर से हाल में जारी आंकड़ों के मुताबिक इसमें पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 1,762 टन की वृद्धि दर्ज की गई है। अधिकारी ने कहा, 'हम पहले ही 12,500 लाख टन माल ढुलाई का अपना लक्ष्य इस साल पार कर चुके हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि पूरे वित्त वर्ष में 14,000 टन माल की ढुलाई होगी।' उन्होंने कहा, 'अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ी है और हमने इसे देखते हुए वैगन की आपूर्ति और प्रभावी निगरानी पर ध्यान केंद्रित किया।' एक अन्य अधिकारी ने कहा कि रेलवे की कुल माल ढुलाई के आंकड़ों में ऑटोमोबाइल का हिस्सा बहुत मामूली है क्योंकि यह अन्य बड़े सामान की तुलना में बहुत भारी नहीं होते, जो रेलवे के फ्रेट बास्केट में अहम भूमिका निभाते हैं।
