व्यावसायिक पुनर्गठन के प्रयास में लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) की सहायक इकाई एलऐंडटी फाइनैंस होल्डिंग्स सिर्फ रिटेल फाइनैंस व्यवसाय पर ध्यान देगी और अगले दो साल में होलसेल तथा रियल्टी फंडिंग व्यवसाय से बाहर निकलेगी। एलऐंडटी के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यन को एलटीएफएस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह शैलेश हरिभक्ति की जगह लेंगे। शैलेश कंपनी के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक बने रहेंगे। यह बदलाव सेवा क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति मजबूत बनाने के लिए एलऐंडटी की प्रतिबद्घता को ध्यान में रखकर किया गया है। एलऐंडटी के चेयरमैन एएम नाइक ने कहा कि एलऐंडटी के शेयरधारक फाइनैंस कंपनी के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। एसएन सुब्रमण्यन को नियुक्त करने और रणनीति में बदलाव लाने के निर्णय से कंपनी के ढांचे में बड़ा परिवर्तन आएगा। मौजूदा सीईओ दीनानाथ दुभाषी सीईओ के तौर पर फाइनैंस कंपनी से जुड़े रहेंगे। नाइक ने कहा कि होलसेल उधारी और रियल एस्टेट फाइनैंस से निकलने का निर्णय कर्ज लेने वालों द्वारा पुन: भुगतान के खराब अनुभव को देखते हुए लिया गया है।
