बाजार हलचल | समी मोडक / February 27, 2022 | | | | |
खुदरा और एचएनआई की धारणा मे नरमी
खुदरा और धनाढ्य निवेशक (एचएनआई) पिछले कई महीनों से आक्रामक खरीदार रहे हैं। हालांकि रूस-यूक्रेन संघर्ष, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कड़े रुख और तेल की कीमतों में उछाल से धारणा में नरमी आई है। आंकड़ों से पता चलता है कि उन्होंने डेरिवेटिव बाजार में तेजी के रुख वाले दांव में कमी कर दी है। एडलवाइस सिक्योरिटीज के वैकल्पिक अनुसंधान प्रमुख अभिलाष पगरिया ने कहा कि एचनआई और खुदरा ने अपने सिंगल स्टॉक फ्यूचर्स (एसएसएफ) की दीर्घकालिक पोजीशन को जबरदस्त तरीके से खाली किया है। फरवरी शृंखला की शुरुआत में एसएसएफ में उनका नेट लॉन्ग 14.2 करोड़ अनुबंध (रिकॉर्ड शीर्ष स्तर) था, जो अब 11.2 करोड़ है।
आईओसी, एचपीसीएल के लिए अवसर
एनएसई इंडिसीज ने घोषणा की है कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) को 30 मार्च से निफ्टी 50 सूचकांक में अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज (एएचईएल) से प्रतिस्थापित कर दिया जाएगा। इस पुनर्संतुलन से निफ्टी 50 सूचकांक पर नजर रखने वाले पैसिव फंडों द्वारा एएचईएल में 1,409 करोड़ रुपये डालने और आईओसी में 882 करोड़ रुपये निकालने की संभावना है। स्मार्टकर्मा पर प्रकाशित होने वाले विश्लेषक ब्रायन फ्रीटास का कहना है कि डेरिवेटिव बाजार में आईओसी की अल्पावधि और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) की दीर्घावधि पर भी विचार किया जा सकता है। वे कहते हैं कि हाल ही में आईओसी ने एचपीसीएल से बेहतर प्रदर्शन किया है और आईओसी के लघु अवधि/एचपीसीएल के दीर्घावधि कारोबार में प्रवेश करने का एक अच्छा अवसर प्रदान किया है।
एलआईसी आईपीओ भुनाने की कोशिश
घरेलू ब्रोकरेज जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) से संबंधित उत्साह को भुनाने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। पहली बार निवेश करने वालों और एलआईसी पॉलिसी धारकों को अपने प्लेटफॉर्म के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते ब्रोकिंग हाउस मुफ्त खाता खोलने, शुल्क छूट और डिस्काउंट वाउचर जैसी पेशकश कर रहे हैं। रेलिगेयर ब्रोकिंग ने एलआईसी आईपीओ के लिए एक समर्पित ऐप की शुुरुआत की है, जो इस विशाल आईपीओ के लिए मुफ्त खाता खोलने और पूर्व-आवेदन की पेशकश करती है। उद्योग पर नजर रखने वालों का कहना है कि आने वाले सप्ताहों में और कंपनियोंं द्वारा भी इसी तरह की पेशकश किए जाने उम्मीद है। इस आईपीओ के दौरान लाखों नए खाते खुलने की उम्मीद है, जो मार्च की शुरुआत में आने की उम्मीद है।
|