जिंस कीमतों में तेजी के आसार | पुनीत वाधवा / नई दिल्ली February 24, 2022 | | | | |
निवेशकों और कंपनियों को गुरुवार को किएक गए यूक्रेन पर रूसी हमले की वह से अगले कुछ सप्ताहों के दौरान जिंस कीमतों में तेजी के लिए तैयार रहना चाहिए। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने के लिए रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है।
विश्लेषकों का मानना है कि इससे कच्चे तेल, अमोनिया, यूरिया, पोटाश, और फॉस्फेट जैसे मुख्य जिंसों की कीमतें बढ़ सकती हैं। गुरुवार को, गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतें वर्ष 2014 के बाद से पहली बार 100 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई थीं। यदि विश्लेषकों पर भरोसा किया जाए तो यह तेल कीमतों में तेजी की अभी महज शुरुआत है।
वंदा इनसाइट्स की संस्थापक वंदा हरि ने कहा, 'खराब परिदृश्य सामने आ रहा है। कच्चे तेल में तेजी अभी सिर्फ शुरू हुई है, क्योंकि वैश्विक तेल और गैस आपूर्ति पर पूरा प्रभाव दिखना बाकी है। कीमतों में तेजी का रुझान बना रह सकता है। वैश्विक तेल एवं गैस आपूर्ति में और सख्ती के लिए माध्यम एवं संसाधन वाकई सीमित हैं। रूस यूरोप को गैस निर्यात में कटौती का निर्णय ले सकता है, जिससे पूरी दुनिया के गैस उत्पादक इस अंतर को पूरा करने की अतिरिक्त क्षमता से दूर रह सकते हैं।'
राबोबैंक इंटरनैशनल के अनुमानों के अनुसार, यूरोप पर प्रभाव पहले दिखेगा, क्योंकि वह अपनी तेल जरूरत का 30 प्रतिशत हिस्सा रूस से और करीब 35 प्रतिशत प्राकृतिक गैस की खरीदारी करता है। राबोबैंक इंटरनैशनल में वैश्विक रणनीतिकार माइकल एवरी ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में लिखा है, 'युद्घ की वजह से जोखिम बढ़ जाएगा और पारगमन लागत में तेजी आएगी। उस आधार पर, तेल 125 डॉलर पर पहुंच सकता है और प्राकृतिक गैस 200 डॉलर पर।'
राबोबैंक के अनुमानों के अनुसार, वैश्विक तौर पर रूस से 23 प्रतिशत अमोनिया, 17 प्रतिशत पोटाश, 14 प्रतिशत यूरिया, और 10 प्रतिशत फॉस्फेट का निर्यात होता है। विश्लेषकों का कहना है कि यदि बेलारूस के निर्यात पर भी विचार किया जाए तो कुल वृद्घि पोटाश की 30 प्रतिशत है।
एवरी ने कहा, 'रूस दुनिया में धातुओं का सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है। निकल के कुल वैश्विक निर्यात में उसकी बाजार भागीदारी करीब 49 प्रतिशत, पल्लाडियम में 42 प्रतिशत, एल्युमीनियम में 26 प्रतिशत, प्लैटिनम में 13 प्रतिशत, इस्पात में 7 प्रतिशत और तांबे में 4 प्रतिशत है।'
|