खाद्य तेल का आयात घटाएं निजी उद्योग | एजेंसियां / नई दिल्ली February 24, 2022 | | | | |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज निजी उद्योग से कहा कि वे आयात में कटौती करें और किसानों को खरीद का आश्वासन उपलब्ध कराकर स्थानीय तिलहन खरीदें। मोदी ने कहा कि यह दोनों के लिए लाभदायक होगा। उन्होंने कहा कि भारत अगले 3-4 साल में खाद्य तेल का उत्पादन 50 प्रतिशत बढ़ाने की कवायद कर रहा है।
मोदी ने कहा कि नैशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल के तहत पाम ऑयल की खेती बढ़ाने की अपार क्षमता है। केंद्रीय बजट 2022 के कृषि क्षेत्र पर असर विषय पर आयोजित एक वेबिनॉर को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि फसल के विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों को आगे आने की जरूरत है।
वहीं स्मार्ट एग्रीकल्चर विषय पर आयोजित एक अन्य वेबिनॉर में खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार 10 राज्यों के 100 जिलों में करीब 4 लाख हेक्टेयर धान की खेती की जगह तिहलन की खेती को लाने की योजना बना रही है। गोयल ने कहा कि खाद्य तेलों का घरेलू उत्पादन बढ़ाने और आयात घटाने की कवायद के तहत यह किया जा रहा है।
व्यापार के आंकड़ों के मुताबिक भारत ने अक्टूबर 2021 में खत्म हुए 2020-21 विपणन वर्ष में 1.17 लाख करोड़ रुपये के खाद्य तेल का आयात किया है।
|