नियोबैंकिंग स्टार्टअप नियो ने अपनी सी-शृंखला के वित्त पोषण दौर के तहत 10 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इस वित्त पोषण दौर का नेतृत्व ऐक्सेल और लाइटरॉक इंडिया ने किया। इस निवेश दौर में बीम्स फिनटेक फंड की भी भागीदारी रही। इसके अलावा प्राइम वेंचर पार्टनर्स, जेएस कैपिटल जैसे मौजूदा निवेशकों एवं अन्य ने भी इस दौर में भागीदारी की। कंपनी ने ताजा निवेश दौर के तहत मूल्यांकन का खुलासा नहीं किया है। नियो बैंकों के साथ साझेदारी के जरिये डिजिटल बचत खाते एवं अन्य बैंकिंग सेवाओं की पेशकश करती है। फिलहाल कंपनी करीब 40 लाख ग्राहकों को ेअपनी बैंकिंग एवं परिसंपत्ति प्रबंधन सेवाएं उपलब्ध कराती है। उसके प्लेटफॉर्म पर रोजाना 10 हजार से अधिक नए उपयोगकर्ता जुड़ रहे हैं। कंपनी ताजा वित्त पोषण दौर के तहत जुटाई गई रकम का उपयोग उत्पाद नवाचार, मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग, वितरण दायरे में विस्तार और विभिन्न इकाइयों में शीर्ष प्रतिभाओं की नियुक्ति में करेगी।
