बाजार हलचल | समी मोडक और सुंदर सेतुरामन / February 20, 2022 | | | | |
टीसीएस बायबैक से आर्बिट्राज अवसर
ब्रोकर अपने रिटेल ग्राहकों को टीसीएस के शेयर आर्बिट्राज अवसरों का लाभ उठाने के लिए खरीदने की सलाह दे रहे हैं। वे उन्हें 18,000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद से पैदा होने वाले अवसर का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं। आईटी कंपनी ने पुनर्खरीद कीमत 4,500 रुपये प्रति शेयर पर निर्धारित की है, जो उसके पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है। मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है, 'हमें स्वीकार्यता अनुपात 30-50 प्रतिशत के दायरे में रहने का अनुमान है, जिससे 1-2 महीने की समय-सीमा में 5-9 प्रतिशत का संभावित प्रतिफल मिल सकता है। छोटे निवेशक खुले बाजार से टीसीएस के शेयर खरीदने और पुनर्खरीद पेशकश के अवसर का लाभ उठाने की संभावना तलाश रहे हैं।' पुनर्खरीद के लिए रिकॉर्ड तारीख 23 फरवरी है।
ट्यूब, रिलैक्सो को एफटीएसई में शामिल होने से मिलेगी मदद
ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स और रिलैक्सो फुटवियर के शेयरों को एफटीएसई इंडिया ऑल वल्र्ड इंडेक्स में शामिल होने से मदद मिलने की संभावना है। आईआईएफएल अल्टरनेटिव रिसर्च द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्यूब में सक्रिय निवेश प्रवाह 3.5 करोड़ डॉलर और रिलैक्सो में करीब 2 करोड़ डॉलर होगा। एक विश्लेषक ने कहा कि इस खरीदारी का असर दिखेगा क्योंकि यह इन शेयरों में मौजूदा डिलिवरी आधारित बिक्री के कई गुना पर है। एफटीएसई ने अपने एफटीएसई इंडिया ऑल कैप सूचकांक में 17 नए शेयर शामिल करने की भी घोषणा की है। ये बदलाव 17 मार्च 2022 से प्रभावी होंगे।
एमएफआई पर विश्लेषक उत्साहित
माइक्रोफाइनैंस संस्थानों (एमएफआई) के शेयरों का प्रदर्शन भविष्य में मजबूत वृद्घि की उम्मीद में अच्छा रहने की संभावना है। विश्लेषकों के अनुसार, कई एमएफआई ने दिसंबर 2021 की तिमाही के दौरान सामान्य संग्रह की दिशा में अच्छी प्रगति की है। इसके अलावा, ऋणदाता नई ग्राहक वृद्घि में तेजी आने का संकेत दे रहे हैं, जो कोविड संबंधित चुनौतियों की वजह से पिछली 6-7 तिमाहियों के दौरान धीमी पड़ गई थी। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है, 'हमें विश्वास है कि पिछली आठ तिमाहियों की वृद्घि और मजबूत आंकड़ा यह सुनिश्चित करेगा कि गुणवत्तायुक्त वृद्घि बरकरार रहेगी।'
|