भारतीय रिजर्व बैंक के नियमन समीक्षा प्राधिकरण (आरआरए) ने रिजर्व बैंक के दायरे में आने वाली इकाइयों पर अनुपालन बोझ कम करने के लिए 100 अतिरिक्त सर्कुलर वापस लिए जाने की सलाह दी है। आरआरए ने पहले चरण में नवंबर 2021 में 150 सर्कुलर वापस लेने की सिफारिश की थी। इसने रिजर्व बैंक की वेबसाइट में अलग से रेगुलेटरी रिपोर्टिंग वेब पेज बनाए जाने की भी सिफारिश की है, जिससे नियामकीय रिपोर्टिंग व से संबंधित सूचना एक जगह मिल सके। आरआरए ने कागज आधारित रिटर्न खत्म किए जाने की सलाह दी है। उसने 65 नियामकीय रिटर्न चिह्नित किए हैं, जिसे या तो खत्म किया जाना चाहिए या अन्य रिटर्न के साथ विलय किया जाना चाहिए या इन्हें ऑनलाइन रिटर्न में तब्दील किया जाना चाहिए। यह कार्यकारी निदेशक ओपी मल्ल की अध्यक्षता में बने एक आंतरिक समूह के सुझावों के मुताबिक था। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा है कि इन कदमों से नियामकीय अनुपालन आसान होने की उम्मीद है, जिनका नियमन रिजर्व बैंक के माध्यम से होता है।
