विनिवेश की तैयारी कर रही सरकारी तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) देश भर में बीपीसीएल के खुदरा आउटलेट (पेट्रोल पंप) पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया क्षेत्र के दो मूल उपकरण विनिर्माताओं से बातचीत कर रही है।
बीपीसीएल के एक शीर्ष अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि कंपनी 2024 तक करीब 7,000 खुदरा आउटलेट यानी 36 फीसदी आउटलेट पर कारों के लिए ईवी चार्जिंग सुविधा स्थापित करने के लिए करीब 1,400 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है। कंपनी ने गुरुवार को चेन्नई- त्रिचि- मदुरै राजमार्ग पर देश के पहले फास्ट-चार्जिंग कॉरिडोर को लॉन्च किया। इसके तहत 900 किलोमीटर लंबे राजमार्ग के दोनों किनारे 10 पेट्रोल पंपों पर डीसी फास्ट चार्जिंग संयंत्र स्थापित किए गए हैं।
चेन्नई में कॉरिडोर को लॉन्च करने के बाद बीपीसीएल के कार्यकारी निदेशक इंचार्ज (खुदरा) पीएस रवि ने कहा, 'हम इस साल के अंत तक कारों के लिए चार्जिंग सुविधा से लैस 1,000 अन्य खुदरा आउटलेट जोडऩे की योजना बना रहे हैं जिसे बढ़ाकर 2024 तक 7,000 आउटलेट करने की योजना है। इस पर करीब 1,400 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। दोपहिया के लिए हम अपने कंपनी के स्वामित्व वाले पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए करीब दो ओईएम से बातचीत कर रहे हैं।'