मौसम विभाग से अच्छे संकेत | संजीव मुखर्जी / नई दिल्ली February 14, 2022 | | | | |
मौसम विज्ञानियों ने अनुमान लगाया है कि इस साल मॉनसून के सीजन में ला-नीना तटस्थ रह सकता है, जो जून से शुरू होगा। हालांकि यह अभी शुरुआती अनुमान है। अगर यह अनुमान प्रमुख इलाकों में बारिश होने तक सही साबित होता है तो इसका मतलब यह होगा कि इस साल दक्षिण पश्चिम मॉनसून को लेकर चिंता करने की कम जरूरत है। बहरहाल विश्व के तमाम इलाकों में अभी भी बसंत का मौसम नहीं आया है, जिसे सामान्य तौर पर 'स्प्रिंग बैरियर कहा जाता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसी स्थिति में अल नीनो के व्यवहार और बारिश के वितरण पर इसके असर के बारे में भविष्यवाणी करना खतरे से खाली नहीं है।
इसके बारे में सही तस्वीर मई के अंत या जून की शुरुआत तक ही आ सकेगी। अगर पहले की धारणा को देखें तो सरकारी मौसम विभाग (आईएमडी) और मौसम का अनुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने 2021 के दक्षिण पश्चिम मॉनसून के बारे में पहला अनुमान अप्रैल में लगाया था। स्काईमेट वेदर में मेट्रोलॉजी और जलवायु परिवर्तन के वाइस प्रेसीडेंट महेश पालावत ने कहा, 'इस समय ला नीना तटस्थ स्थिति में है और उम्मीद की जा सकती है कि आगामी दक्षिण पश्चिम मॉनसून के वक्त ऐसी स्थिति बनी रहेगी, लेकिन स्प्रिंग बैरियर सहित तमाम वजहों के कारण यह कहना कठिन है कि यह तटस्थ बना ही रहेगा।
|