एयर इंडिया की कमान इल्कर आयची को | एजेंसियां / मुंबई February 14, 2022 | | | | |
टाटा संस ने तुर्की एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयची को अपनी विमानन कंपनी एयर इंडिया का मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नियुत किया है। टाटा संस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एयर इंडिया के निदेशक मंडल ने आयची की उम्मीदवारी पर चर्चा करने के लिए सोमवार दोपहर एक बैठक आयोजित की। बैठक में आयची की नियुक्ति को मंजूरी दी गई। यह नियुक्ति नियामकीय मंजूरी के अधीन है। कंपनी के बयान के अनुसार बैठक में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को मंजूरी के लिए विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया। बयान में कहा गया कि आयची की नए पद पर नियुक्ति नियामकों की मंजूरी के अधीन है। वह इस साल 1अप्रैल या उससे पहले अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
चंद्रशेखरन ने कहा 'आयची विमानन उद्योग क्षेत्र के बड़े जानकार हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विमानन कंपनी तुर्की एयरलाइंस को सफलता की तरफ ले जाने का नेतृत्व किया। हमें टाटा समूह में इल्कर का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। हमें भरोसा है कि वे एयर इंडिया को नए युग में ले जाएंगे।' आयची ने कहा 'मैं एक प्रतिष्ठित विमानन कंपनी का नेतृत्व करने और टाटा समूह में शामिल होने पर प्रसन्न और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' उन्होंने कहा 'एयर इंडिया में अपने सहयोगियों और टाटा समूह के नेतृत्व के साथ मिलकर काम करते हुए हम एयर इंडिया की मजबूत विरासत का उपयोग कर इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ विमान कंपनियों में से एक बनाएंगे।'
गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल 8 अक्टूबर को एयर इंडिया को टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की अनुषंगी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18,000 करोड़ रुपये में बेच दिया था। टाटा ने स्पाइसजेट के प्रवर्तत अजय सिंह के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम द्वारा 15,100 करोड़ रुपये की पेशकश और घाटे में चल रही विमान कंपनी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री के लिए सरकार द्वारा निर्धारित 12,906 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य को पीछे छोड़ दिया। एयर इंडिया की शुरुआत वर्ष 1932 में टाटा समूह द्वारा की गई थी।
|