बाजार हलचल | बीएस संवाददाता / February 13, 2022 | | | | |
सीएसके शेयरों में 180-200 के बीच कारोबार
इंडिया सीमेंट्स की इकाई आईपीएल फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का शेयर गैर-सूचीबद्घ बाजार में 180-190 रुपये के दायरे में कारोबार कर रहा है। पिछले सप्ताह, म्युचुअल फंड हाउस ने 100,000 शेयर बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित कीं। सूत्रों का कहना है कि अनलिस्टिेड जोन, अनलिस्टिेड डील, और रूरश जैसी कंपनियां इन शेयरों को खरीदने के लिए अपनी बोलियां सौंप सकती हैं। सीएसके का शेयर 210 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया, लेकिन इसमें 10 प्रतिशत की गिरावट आई थी। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि 2023-27 के लिए टीवी और डिजिटल टेलीकास्ट के लिए मीडिया अधिकार के परिणाम सीएसके के शेयर में तेजी को बढ़ावा देंगे।
डीमैट खातों की संख्या
10 करोड़ के करीब
महामारी के बाद देश में डीमैट खातों की संख्या में बड़ी तेजी दर्ज की गई है। जनवरी 2022 में देश में डीमैट खातों की कुल संख्या 8.4 करोड़ पर दर्ज की गई, जिसके बाद मासिक आधार पर 34 लाख की तेजी आई। एलआईसी का आईपीओ नजदीक होने से उम्मीद है कि डीमैट खातों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच जाएगी। एक ब्रोकिंग हाउस के प्रमुख ने कहा, 'एलआईसी आईपीओ को लेकर काफी उत्साह है। कई पॉलिसीधारक ऐसे भी जिनके डीमैट खाते नहीं हैं, वे भी आईपीओ में आवेदन करना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि इस आईपीओ को ध्यान में रखते हुए नए खातों की संख्या तेजी से बढ़ेगी।'
बाजार पर भी लता 'दीदी' का प्रभाव
मशहूर गायिका लता मंगेशकर के निधन का असर शेयर बाजारों पर भी महसूस किया गया था। इस गायिका को 'दीदी' के नाम से जाना जाता था, जो एनवाईएसई में सूचीबद्घ 'दीदी ग्लोबल' के लिए टिकर बन गया। दीदी ग्लोबल चीन में मोबिलिटी प्लेटफॉर्म कंपनी है। चूंकि मंगेशकर के निधन को स्थानीय के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में ज्यादा कवरेज दिया गया, इसलिए 'दीदी' शब्द को अमेरिका में सूचीबद्घ कंपनी के साथ जोड़ दिया गया। इससे एल्गो कारोबार को भी बढ़ावा मिला। दीदी ग्लोबल का शेयर पिछले एक सप्ताह में करीब 20 प्रतिशत चढ़ा है। संकलन : समी मोडक
|