यात्रा और पर्यटन क्षेत्र की रौनक अब बहाल होती नजर आ रही है। एयर एशिया इंडिया के सीईओ सुनील भास्करन कहते हैं, 'मांग में तेजी आई है।' मेकमाई ट्रिप समूह के सीईओ राजेश मोगे का कहना है, 'हमने पिछले सात दिनों में हमारी बुकिंग में सुधार देखा है। अनिवार्य यात्रा पर ओमीक्रोन का कोई असर नहीं पड़ा जैसा कि पहले की कोविड लहरों के दौरान देखा गया था। हालांकि छुट्टियों वाली यात्रा 3-4 हफ्ते तक प्रभावित रही। लेकिन पिछले 10 दिनों में बुकिंग में तेजी आई है खासतौर पर होटलों और गोवा की बुङ्क्षकग में तेजी देखी जा रही है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह रफ्तार गर्मी के मौसम तक बरकरार रहेगी।' 10 जनवरी को 237,677 यात्रियों ने उड़ान भरी जो साप्ताहिक आधार पर 27 फीसदी की तेजी है। सीट भरने की तादाद भी बढ़ रही है। 3 फरवरी के 1,562 की तुलना में गुरुवार को 1,812 घरेलू विमानों ने उड़ान भरी। होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष के बी काचरू का कहना है, 'पिछले 10 दिन फूड एवं बेवरिज कारोबार के लिए अच्छे रहे हैं। तीसरी लहर की शुरुआत के बाद हमने सोचा था कि फरवरी और मार्च शादी ब्याह के सीजन पर भी असर पड़ेगा।'
