आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया), जो आर्सेलरमित्तल और निप्पॉन स्टील का एक संयुक्त उद्यम है, ने अधिक आमदनी के दम पर पिछले साल के मुकाबले दिसंबर तिमाही के दौरान एबिटा में 58.75 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है, जो बढ़कर 43.5 करोड़ डॉलर हो गया है। कच्चे इस्पात का उत्पादन 18.4 करोड़ टन रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 18.8 करोड़ टन था। हालंाकि तिमाही आधार पर एएम/एनएस इंडिया का एबिटा 55.1 करोड़ डॉलर के मुकाबले 21 प्रतिशत गिरकर 43.5 करोड़ डॉलर रहा। ऐसा मुख्य रूप से इस्पात के कम बिक्री मूल्य और कच्चे माल की अधिक लागत (कोकिंग कोयले और बिजली की लागत सहित) की वजह से हुआ। वित्त वर्ष 21 में एएम/एनएस इंडिया ने एबिटा, खेपों और उत्पादन का रिकॉर्ड स्तर हासिल किया। इसने वित्त वर्ष 20 के 0.7 बिलियन डॉलर की तुलना में दो अरब डॉलर का एबिटा दर्ज किया है। वित्त वर्ष 21 में कच्चे इस्पात का उत्पादन 74 लाख टन रहा, जो 11.7 प्रतिशत तक अधिक था और 69 लाख टन की इस्पात खेपों के साथ 10.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
