बी2बी बीएनपीएल प्लेटफॉर्म मिंटिफाई ने सी शृंखला दौर के तहत नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स और एलीवेशन कैपिटल के नेतृत्व में 4 करोड़ डॉलर जुटाने की घोषणा की है। कंपनी ताजा दौर के तहत जुटाई गई रकम का उपयोग अपने तकनीकी बुनियादी ढांचा तैयार करने और उत्पाद पेशकश का दायरा बढ़ाने में करेगी। इसके अलावा कंपनी इस रकम का उपयोग उत्पाद पेशकश में एसएमई के लिए बीएनपीएल समाधान तैयार करने, प्लग ऐंड प्ले समाधान के जरिये ई-उधारी प्लेटफॉर्म में विस्तार और विभिन्न उद्योगों में एंड-टु-एंड फुलफिलमेंट प्लेटफॉर्म के निर्माण के जरिये आपूर्ति शृंखला नेटवर्क को बेहतर करने में करेगी। मिंटिफाई ने सालाना आधार पर 4 गुना से अधिक वृद्धि दर्ज की है। उसके वित्त पोषण वाली वार्षिक खरीद का आकार बढ़कर 30 करेाड़ डॉलर तक पहुंच चुका है और 2023 तक इसे 1 अरब डॉलर के पार पहुंचने का अनुमान है। नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक निरेन शाह ने कहा, 'मिंटिफाई ने अपने अनोखे बी2बी बीएनपीएल समाधान और प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म के जरिये बी2बी में लेनदेन, वित्तपोषण और भुगतान जरूरतों को पूरा करने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को अपनाती है। मिंटिफाई की पेशकश को भारत में 100 से अधिक प्रमुख ब्रांडों ने लाभप्रद कारोबारी मॉडल के साथ अपनाया है।' मिंटिफाई की स्थापना अनूप अग्रवाल, अंकित मेहता और संजय शोम ने की थी। मिंटिफाई भारत में 100 से अधिक ब्रांडों के साथ करीबी से काम कर रही है। इनमें टाटा मोटर्स, ब्रिजस्टोन, बर्जर पेंट्स, पॉलिकैब, निवीया और जॉकी शामिल हैं। एवेंडस कैपिटल मिंटिफाई का विशेष वित्तीय सलाहकार थी।
