ग्राहक आधार का विस्तार करने, अर्धशहरी इलाकों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने और मुनाफा मार्जिन में सुधार के लिए मेकमाईट्रिप अपने वित्तीय सेवा कारोबार में बढ़ोतरी कर रही है। देश के सबसे बड़े ट्रैवल पोर्टल ने वित्तीय सेवा योजनाओं मसलन ट्रैवल लोन व बीमा की बिक्री महामारी के दौरान एक अलग इकाई ट्रिपमनी के जरिये शुरू की थी। यह पहल इसलिए की गई थी क्योंंकि कंपनी कारोबारी अवरोध से उबरना चाह रही थी। अब दो साल बाद कंपनी बढ़त का लक्ष्य लेकर चल रही है। अभी वित्तीय सेवा योजनाओं की बिक्री मेकमाईट्रिप या सहायक कंपनी गोआईबिबो की वेबसाइट के जरिए हो रही है और यह सिर्फ उसके ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है। हालांकि अब कंपनी उन्हें भी बीमा योजनाओं की पेशकश कर रही है, जो उनके प्लेटफॉर्म पर हवाई टिकट की खरीद या होटल रूम की बुकिंग नहीं कर रहे हैं। मेकमाईट्रिप के मुख्य कार्याधिकारी राजेश मैगो ने कहा, हम डायरेक्ट चैनल के जरिये अन्य ग्राहकों के लिए वित्तीय सेवाएं खोलना चाहते हैं। जल्द ही हमारा ट्पिमनी ऐप सामने होगा। इसके अलावा कंपनी फॉरेक्स कार्ड की भी पेशकश करेगी। अपनी सेवाओं के लिए कंपनी ने बैंकों, बीमा कंपनियों व एनबीएफसी से गठजोड़ किया है। पिछले 12-15 महीने में कंपनी ने करीब 20 लाख छोटी बीमा पॉलिसियां बेची है, जिसके तहत क्वारंटीन खर्च, होम प्रोटेक्शन और मोबाइल की चोरी ट्रिप के दौरान कवर की जाती है। मैगो ने कहा कि अभी बुक करो, बाद मेंं चुकाओ सुविधा के तहत पांच लाख ट्रिप बुक हुए और इसके जरिए करीब 25 करोड़ रुपये मासिक लगे।
