लखनऊ में फार्मा पार्क संग टेक्सटाइल पार्क की कवायद भी शुरू | बीएस संवाददाता / लखनऊ February 04, 2022 | | | | |
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फार्मा पार्क के साथ ही अब टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की कवायद शुरू की जा रही है। केंद्र सरकार की पीएम मित्र योजना के तहत स्थापित होने वाले मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल और अपैरल पार्क के लिए राजधानी लखनऊ में जमीन तलाशी जा रही है।
इससे पहले प्रदेश सरकार ने लखनऊ में सार्वनिक क्षेत्र की बंद हो चुकी दवा कंपनी यूपी ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड (यूपीडीपीएल) की खाली जमीन पर फार्मा पार्क स्थापित करने का फैसला किया था। अधिकारियों के मुताबिक अब राजधानी में टेक्सटाइल पार्क के लिए प्रयास तेज किए जा रहे हैं।
अपर मु य सचिव नवनीत सहगल ने लखनऊ में इस पार्क के लिए 1000 एकड़ जमीन मांगी है। लखनऊ के साथ ही राषट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गौतमबुद्धनगर में भी जमीन की तलाश की जा रही है। सहगल ने इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के साथ ही ग्रेटर नोएडा व यूपीसीडा को भी पत्र लिखा है। लखनऊ में इसके लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की योजना के तहत देश में स्थापित होने वाले सात मेगा टेक्सटाइल पार्कों में उत्तर प्रदेश भी शामिल है। योगी सरकार ने इसकी स्थापना किए जाने को लेकर सहमति जतायी है और इसके चलते बीते महीने ही अपर मु य सचिव सहगल ने जमीन के लिए यमुना एक्सप्रेस वे अथारिटी, एलडीए व अन्य संस्थाओं को पत्र लिख कर जमीन की उपलब्धता के बारे में जानकारी मांगी है। अपर मु य सचिव ने इसके लिए जल्दी से जल्दी प्रस्ताव देने को कहा है। उन्होंने लिखा है कि पीएम मित्र योजना के अंतर्गत टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने का काम बहुत तेजी से किया जाना है। इसके लिए भारत सरकार को जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजा जाना है जिसके चलते खाली जमीन की जानकारी उपलब्ध करायी जाए।
उन्होंने कहा है कि टेक्सटाइल पार्क में बड़े पैमाने पर वस्त्र उद्योग व अपैरल संबंधित ईकाईयां लगेंगी जिससे बड़े पैमाने पर नौजवानों को रोजगार मिलेगा। नवनीत सहगल ने टेक्सटाइल इंडस्ट्री व पार्क के लिए पानी की उपलब्धता वाले और विवाद मुक्त भूखंड उपलब्ध कराने को कहा है। प्रदेश सरकार इससे पहले गोरखपुर में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए काम शुरु कर चुकी है।
|