इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग ऐंड फाइनैंशियल सर्विसेज (आईएलऐंडएफएस) ने शुक्रवार को कहा कि उसने वरोरा चंद्रपुर बल्लारपुर टोल रोड लिमिटेड (डब्ल्यूीबीटीआरएल) में अपनी 35 प्रतिशत हिस्सेदारी संयुक्त उपक्रम भागीदारी विश्वराज इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (वीआईएल) को बेचने की प्रक्रिया पूरी की है। इसके साथ ही उसने अपने कुल 99,000 करोड़ रुपये के ऋणों से 324 करोड़ रुपये का कर्ज निपटा दिया है। कर्ज में डूबी आईएलऐंडएफएस के बोर्ड ने हाल में समूह का 52,000 करोड़ रुपये कर्ज समाधान किया था। उसने पूरे समूह का करीब 61,000 करोड़ रुपये मूल्य के कर्ज का समाधान करने की योजना को बरकरार रखा था।
