दिल्ली में कोरोना मामलों में लगातार आ रही गिरावट के बीच स्कूल-कॉलेज समेत अन्य शिक्षा संस्थानों पर लगी पाबंदी हटा दी गई है। दिल्ली में अब जिम, स्पा और स्विमिंग भी खुल सकेंगे। इसके अलावा अब सभी दफ्तर 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। रात्रि कफ्र्यू अभी जारी रहेगा। हालांकि इसमें एक घंटे की ढील दी गई है। दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की समीक्षा बैठक हुई जिसमें कोरोना मामले काफी घटने से स्कूल-कॉलेज फिर से खोलने का निर्णय लिया गया गया। सोमवार से कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोल दिए जाएंगे और स्कूल भी चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 7 फरवरी से 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के स्कूल खुलेंगे। हालांकि इनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं भी अभी जारी रहेंगी। 14 फरवरी से नर्सरी से लेकर 8वीं तक की कक्षाओं के बच्चों के लिए भी स्कूल खोल दिए जाएंगे। 7 फरवरी से सभी कॉलेज खोल दिए जाएंगे। कॉलेजों को कहा गया है कि अब वे ऑफलाइन कक्षाएं ही चलाएंगे। दिल्ली में सभी दफ्तर अब 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। जिम, स्पा और स्विमिंग पूल भी 7 फरवरी से खुल सकेंगे। बी2बी प्रदर्शनी भी आयोजित करने को अनुमति दी गई है। किसी कार में अगर एक ही व्यक्ति सवार है तो उसे मास्क पहनने की जरूरत नहीं होगी। दिल्ली में रात्रि कफ्र्यू अभी जारी रहेगा। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 2,272 नए मामले सामने आए तथा 20 संक्रमितों की मौत हो गई वहीं संक्रमण दर 3.85 प्रतिशत रही।
