प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अपने कारोबार के विस्तार संबंधी योजनाओं की घोषणा की है। इसी क्रम में कंपनी ने 2023 के अंत तक 1,000 अतिरिक्त कर्मियों को नियुक्त करने की योजना बनाई है ताकि ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा किया जा सके। स्थानीय स्तर पर आईटी प्रतिभाएं तैयार करने के लिए कंपनी अपने स्टेम और कंप्यूटर साइंस शिक्षा कार्यक्रम का दायरा न्यू जर्सी तक विस्तृत करेगी। इसके तहत शिक्षकों को प्रशिक्षित करने और छात्रों के लिए पाठ्यक्रम में विस्तार किया जाएगा। अमेरिका में टीसीएस के 30 प्रमुख केंद्रों में से एक न्यू जर्सी के एडिसन बिजनेस सेंटर से 100 से अधिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान की जाती है। राज्य में टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 3,700 से अधिक है जो विभिन्न उद्योगों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग और एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर जैसी आईटी एवं परामर्श सेवाएं मुहैया कराते हैं। न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने कहा, 'हम न्यू जर्सी में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा विस्तार करने और अपने स्टेम शिक्षा कार्यक्रमों का विस्तार करके भविष्य के कर्मचारियों में निवेश करने से काफी उत्साहित हैं।' उन्होंने कहा, 'टीसीएस हजारों बेहद कुशल रोजगार सृजि कर रही है और न्यू जर्सी के आर्थिक विकास में उल्लेखनीय योगदान कर रही है। साल 2019 में भारत के लिए हमारी आर्थिक मिशन यात्रा सफल रही क्योंकि हमने अपने राज्य में भारतीय कंपनियों का काफी निवेश देखा है।' टीसीएस अमेरिका में आईटी सेवा क्षेत्र की शीर्ष दो नियोक्ताओं में शामिल है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि पिछले पांच साल के दौरान अमेरिका में उसने 21,500 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति की है। उत्तरी अमेरिका में टीसीएस के चेयरमैन सूर्यकांत ने कहा, 'न्यू जर्सी टीसीएस के लिए एक महत्त्वपूर्ण तकनीकी केंद्र है। हम इस नवाचार केंद्र की बढ़ती प्रतिष्ठा का हिस्सा होने के कारण काफी उत्साहित हैं।'
