एचडीएफसी का शुद्घ लाभ 11 प्रतिशत बढ़ा | |
सुब्रत पांडा / मुंबई 02 02, 2022 | | | | |
मॉर्गेज ऋणदाता हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी लिमिटेड) ने वित्त वर्ष 2022 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में 3,261 करोड़ रुपये का शुद्घ लाभ दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्घि है। शुद्घ लाभ को मजबूत आय और कम ऋण नुकसान से मदद मिली। ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों ने चालू तिमाही में 3,099 करोड़ रुपये के शुद्घ लाभ का अनुमान जताया था।
एचडीएफसी की शुद्घ ब्याज आय (एनआईआई) वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में 7 प्रतिशत तक बढ़कर 4,283.8 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की अवधि में 4,004.74 करोड़ रुपये थी और शुद्घ ब्याज मार्जिन 3.6 प्रतिशत पर दर्ज किया गया।
परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार आया, क्योंकि ऋणदाता ने कुछ ऋणों की पहचान एनपीए के तौर पर की, जो 90 दिन से कम के लिए बकाया थे। ऋणदाता के सकल गैर-निष्पादित ऋण (एनपीएल) 2.32 प्रतिशत पर दर्ज किए गए, जो तिमाही आधार पर 32 आधार अंक तक ज्यादा है।
कुल दर्ज 12,419 करोड़ रुपये के सकल एनपीएल में से 2,746 करोड़ रुपये के ऋण ऐसे थे जो 90 दिन से कम के थे और 31 दिसंबर, 2021 तक देय थे।
ऋणदाता ने 13,195 करोड़ रुपये के प्रावधान दिसंबर तिमाही के अंत में दर्ज किए, जबकि नियामकीय जरूरत करीब 7,450 करोड़ रुपये की थी। तिमाही के लिए, संभावित ऋण नुकसान करीब 393 करोड़ रुपये का था, जो एक साल पहले की अवधि से 34 प्रतिशत कम था। ऋणदाता का कहना है कि जहां दर्ज एनपीएल में वृद्घि दर्ज की गई है, वहीं कोई वित्तीय प्रभाव नहीं दिखा है और ऋण नुकसान घटा है।
आरबीआई की कोविड पुनर्गठन योजना के तहत, ऋण पुनर्गठन ऋण बुक के 1.34 प्रतिशत के बराबर है। कुल ऋण पुनर्गठन में 64 प्रतिशत व्यक्तिगत ऋण और 36 प्रतिशत गैर-व्यक्तिगत ऋण हैं। प्रबंधन का कहना है कि इसके अलावा ऋण पुनर्गठन में से 34 प्रतिशत सिर्फ एक खाते से संबंधित हैं और जनवरी 2022 में वसूली इस खाते से की गई और वसूली के बाद ऋणदाता का पुनर्गठन बहीखाता ऋण बुक के 1.21 प्रतिशत पर है। दिसंबर 2021 में ऋणदाता ने अपना दूसरा सर्वाधिक मासिक व्यक्तिगत ऋण वितरण दर्ज किया।
|