बाजार हलचल | बीएस संवाददाता / January 30, 2022 | | | | |
समर्थन दायरे के नजदीक निफ्टी
तकनीकी विश्लेषकों का कहना है कि निफ्टी अपने समर्थन दायरे के नजदीक मंडरा रहा है और उसमें 2 प्रतिशत से कम की अन्य गिरावट से बड़ी गिरावट को बढ़ावा मिल सकता है। यह शुक्रवार को 17,102 पर बंद हुआ। कोटक सिक्युरिटीज में तकनीकी रिसर्च के उपाध्यक्ष अमोल आठवले का कहना है, '17,000 से नीचे कारोबार होने पर इस यह सूचकांक और गिरकर 16,800-16,700 पर जा सकता है।' 5पैसा डॉटकॉम में शोध प्रमुख रुचित जैन ने कहा, 'निफ्टी के लिए अल्पावधि समर्थन 16,800 और उसके बाद 16,600 के आसपास है।' सुंदर सेतुरामन
एफपीआई ने जनवरी में बढ़ाई बिकवाली
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने वर्ष के पहले कुछ सत्रों में शुद्घ खरीदारी बने रहने के बाद जनवरी में भारतीय शेयरों में अपनी बिकवाली में इजाफा किया। एनएसडीएल के आंकड़े से पता चलता है कि निवेशकों ने 28 जनवरी तक 28,259 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। जियोजित फाइनैंशियल के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, 'एफपीआई ने आईटी शेयरों में मुनाफावसूली की है, जिनमें उन्होंने पिछले दो साल में अच्छी तेजी के बाद बड़ा मुनाफा कमाया है। एफपीआई बिकवाली से वित्त, खासकर प्रमुख बैंकों की शेयर कीमतों पर भी दबाव पड़ा है।' 1 फरवरी को बजट में इन निवेशकों के लिए कुछ रियायतों की घोषणा हो सकती है। ऐश्ली कुटिन्हो
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सुर्खियों में
कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों के शेयर बजट से पहले सुर्खियों में छाए हुए हैं। प्रमुख निवेशकों ने हैवेल्स इंडिया और क्रॉम्पटन ग्रीव्स जैसे शेयरों में इस उम्मीद के साथ लॉन्ग पोजीशन बनाए हैं कि उन्हें बजट में पीएलआई और ग्रामीण भारत से संबंधित की जाने वाली घोषणाओं का लाभ मिलेगा। बाजार कारोबारियों का कहना है कि वित्त वर्ष 2022 से शुरू हुई पीएलआई योजना को एक या दो साल तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं ग्रामीण मोर्चे पर, उन्हें आय बढ़ाने के उपाय किए जाने की भी घोषणाओं की उम्मीद है। मौजूदा समय में, ग्रामीण सेगमेंट का कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों की बिक्री मे 20-30 प्रतिशत का योगदान है। सुंदर सेतुरामन
|