एनपीए 4.5 प्रतिशत से नीचे लाने का लक्ष्य | निकुंज ओहरी / नई दिल्ली January 28, 2022 | | | | |
देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी कर्जदाता पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने मार्च 2022 तक शुद्ध गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) घटाकर 4.5 प्रतिशत के नीचे लाने का लक्ष्य रखा है, जो अभी 4.9 प्रतिशत है। बैंक के एमडी और सीईओ एसएस मल्लिकार्जुन राव ने कहा कि जनवरी मार्च तिमाही में 5,000 करोड़ रुपये रिकवरी के साथ यह लक्ष्य रखा गया है। बैंक ने सकल एनपीए 12 प्रतिशत से नीचे लाने का भी लक्ष्य रखा है, दिसंबर तिमाही के 12.88 प्रतिशत था।
राव ने कहा कि बैंक चल रही तिमाही में 5,000 करोड़ रुपये रिकवरी की उम्मीद उन मामलों में कर रहा है, जिसका समाधान राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) व अन्य माध्यमों से किया जा रहा है। इसमें से एनसीएलटी के मामलों से 1,000 करोड़ रुपये और गैर एनसीएलटी मामलों से 2,300 करोड़ रुपये वसूली की उम्मीद है। राव ने कहा कि छोटे खातों के मामले में बैंक 2,000 करोड़ रुपये की रिकवरी की उम्मीद कर रहा है, और इस तरह जनवरी-मार्च 2022 में कुल मिलाकर 5,000 करोड़ रुपये रिकवरी की उम्मीद है। वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों के दौरान बैंक ने 17,500 करोड़ रुपये रिकवरी की है।
राव ने बैंक के परिणाम आने के बाद बातचीत में कहा, 'अगली तिमाही में और उसके बाद हमारे कॉर्पोरेट सेग्मेंट में ऐसे तमाम खाते नहीं होंगे, जो एनपीए बन सकते हैं। सिर्फ आरएएम (रिटेल, एग्रीकल्चर और एमएसएमई) सेग्मेंट में कलेक्शन पर नियंत्रण और संपत्ति गुणवत्ता का मसला रहेगा। इसे लेकर हमें अगले वित्त वर्ष तक स्थिति नियंत्रण में कर लेने का भरोसा है।'
बैंक के एकल शुद्ध मुनाफे में दोगुना उछाल आया है और यह अक्टूबर-दिसंबर में 1,137 करोड़ रुपये हो गया है। राव ने शुक्रवार को कहा कि औसत एडवांस वृद्धि के कारण मार्च 2022 में समाप्त वर्ष में बैंक का मुनाफा 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगा।
गैर प्रमुख संपत्ति की बिक्री
कर्जदाता यूटीआई असेट मैनेजमेंट कंपनी में अपनी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी का मुद्रीकरण करेगा, जो गैर प्रमुख संपत्ति की बिक्री की योजना के तहत होना है। इसका मकसद पूंजी आधार बढ़ाना है। सरकारी बैंक ने यूटीआई एएमसी में अक्टूबर 2020 में 3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी और 160 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था। राव ने कहा कि इसके मुद्रीकरण की अभी संभावना है।
बैंक केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में भी अपनी हिस्सेदारी के विनिवेश को इच्छुक है। उन्होंने कहा कि नियामकीय दिशानिर्देशों के मुताबिक इसका मुद्रीकरण किया जाएगा। 2022-23 के दौरान पीएनबी संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों में भी अपनी हिस्सेदारी के विनिवेश की योजना बना रहा है। साथ ही बैंक दिल्ली स्थित भीकाजी कामा प्लेस के एक फ्लोर सहित अपनी रियल एस्टेट संपत्ति के मुद्रीकरण पर भी विचार कर रहा है।
|