कपड़ा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने टेक्सटाइल के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत आवेदन जमा करने के लिए और वक्त देने का फैसला किया है। इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 31 जनवरी तक थी, जिसे अब बढ़ाकर 14 फरवरी कर दिया गया है। सरकार ने पिछले महीने परिचालन संबंधी दिशानिर्देश जारी किए हैं। योजना के तहत मानव निर्मित फैब्रिक (एमएमएफ), गार्मेंट्स-जर्सीज, ओवरकोट, ट्राउजर्स, पॉलिस्टर सूटिंग, शर्टिंग, के साथ अन्य और टेक्निकल टेक्सटाइल के विनिर्माण पर 5 साल के दौरान 10,683 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया जाना है। मंत्रिमंडल ने सितंबर में इस योजना को मंजूरी दी थी। इसका मकसद एमएमएफ और टेक्निकल टेक्सटाइल सेग्मेंट की मूल्य शृंखला को विस्तार देना है, जिससे भारत को ऐसे समय में वैश्विक टेक्सटाइल कारोबार में बेहतर जगह बनाने में मदद मिल सके, जब पिछले कुछ वर्षों से भारत की वैश्विक निर्यात में हिस्सेदारी घट रही है। यह योजना 24 सितंबर, 2021 से 31 मार्च, 2030 तक चलेगी।
