कोटक महिंद्रा बैक का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 फीसदी बढ़ा | सुब्रत पांडा / January 28, 2022 | | | | |
निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंंक का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़ा। बैंंक का शुद्ध लाभ तिमाही में 3,403 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,602 करोड़ रुपये रहा था।
एकल आधार पर बैंक के शुद्ध लाभ में 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह 2,131 करोड़ रुपये रहा, जो बैंक के उधारी परिचालन को प्रतिबिंबित करता है। शुद्ध ब्याज आय में बढ़ोतरी आदि के कारण बैंक ने बाजार के अनुमानों को पीछे छोड़ दिया। ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों ने बैंंक का शुद्ध लाभ 2,074 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक ने 1,854 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
बैंक की शुद्ध ब्याज आय 4,334 करोड़ रुपये रही,जो सालाना आधार पर 12 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल बैंंक की शुद्ध ब्याज आय 3,876 करोड़ रुपये रही थी। शुद्ध ब्याज मार्जिन इस अवधि में 4.62 फीसदी रहा, जो इससे पिछली तिमाही के 4.45 फीसदी के मुकाबले 17 आधार अंक ज्यादा है। साथ ही यह एक साल पहले की समान अवधि के 4.36 फीसदी के मुकाबले 26 आधार अंक ज्यादा है। बैंक ने कोविड को लेकर 279 करोड़ रुपये का प्रावधान वापस लिया है, जिसके चलते तिमाही में प्रावधान में 131 करोड़ रुपये की वापसी नजर आई। इसकी तुलना में बैंक ने एक साल पहले और पिछली तिमाहियों में 424 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था।
बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता क्रमिक आधार पर सुधरी और बैंंक का सकल एनपीए तीसरी तिमाही में 2.71 फीसदी रहा, जो दूसरी तिमाही में 3.19 फीसदी था। शुद्ध एनपीए क्रमिक आधार पर 27 आधार अंक घटकर 0.79 फीसदी रहा।
कोटक महिंद्रा बैंक के अध्यक्ष व ग्रुप सीएफओ जे भट्ट ने कहा, हमने हर मोर्चे पर परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार देखा है। सकल एनपीए में वास्तविक बढ़ोतरी इतनी कम है कि सकल एनपीए में नकारात्मक बढ़त हई, जो बेहतर रिकवरी के दम पर हुआ।
बैंक ने आरबीआई की कोविड पुनर्गठन योजना के तहत 348.65 करोड़ रुपये के कर्ज का पुनर्गठन किया। सालाना आधार पर बैंंक की उधारी में 18 फीसदी और क्रमिक आधार पर 7.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 2.53 लाख करोड़ रुपये रहा। होम लोन और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी सेगमेंट में सालाना आधार पर 38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कुल जमाएं सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 3.05 लाख करोड़ रुपये रही।
(डिस्क्लोजर : बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक फैमिली के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है।)
|