एसबीआई ने जुटाए 30 करोड़ डॉलर | एजेंसियां / मुंबई January 13, 2022 | | | | |
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा है कि उसने 2.49 फीसदी कूपन दर पर रेग्यूलेशन एस फॉर्मोसा बॉन्ड से 30 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। फॉर्मोसा बॉन्ड ताइवान में जारी किया गया बॉन्ड है।
एसबीआई ने अपनी लंदन शाखा के जरिये 5 वर्षीय बॉन्ड के तहत यह रकम जुटाई है जिसे 5 साल के लिए अमेरिकी ट्रेजरी द्वारा बेंचमार्क किया गया है। एक बयान के अनुसार, इसे बेंचमार्क पर 100 आधार अंकों के
स्प्रेड के साथ मूल्य निर्धारित किया गया है।
बयान में कहा गया है कि इस बॉन्ड को ताइपे एक्सचेंज (टीपीईएक्स), सिंगापुर एक्सचेंज सिक्योरिटीज ट्रेडिंग लिमिटेड (एसजीएक्स-एसटी) और इंडिया इंटरनैशनल एक्सचेंज आईएफएससी लिमिटेड (इंडिया आईएनएक्स) पर सूचीबद्ध किया जाएगा।
बैंक ने कहा कि यह किसी भारतीय अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक द्वारा जारी पहला सार्वजनिक फॉर्मोसा बॉन्ड है जिसमें 15 फीसदी आवंटन ताइवान के निवेशकों को किया गया है। बैंक ने कहा कि इस बॉन्ड को विभिन्न देशों के निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।
|