यूपीआई से भुगतान में कुछ घंटों का व्यवधान | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली January 09, 2022 | | | | |
भारत में भुगतान के लिए इस्तेमाल होने वाले प्लेटफॉर्म यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) में तकनीकी गड़बड़ी के कारण आज कुछ घंटों तक व्यवधान रहा। यह देश में पीयर टु पीयर (पी2पी) लेन-देन और पीयर टु मर्चेंट (पी2एम) लेन-देन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है।
यूपीआई का परिचालन करने वाले नैशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) ने ट्विटर हैंडल पर एक बयान में कहा, 'तकनीकी खामियों के कारण यूपीआई उपभोक्ताओं को हुई असुविधा के लिए खेद है। अब यूपीआी का परिचालन सही है और हम व्यवस्था की नजदीकी से निगरानी कर रहे हैं।'
सूत्रों ने कहा कि यूपीआई रविवार को शाम 5 बजे के बाद परिचालन में था। कई स्तर पर हार्डवेयर में समस्या आई, जिसकी वजह से यूपीआई का कामकाज ठप रहा। यूपीआई के उपभोक्ताओं ने भुगतान न कर पाने की शिकायत सोशल मीडिया में की। हर रोज हजारों करोड़ रुपये के 10 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन यूपीआई प्लेटफॉर्म पर होते हैं। दिसंबर में यूपीआई ने रिकॉर्ड ट्रांजैक्शन दर्ज किया था, जब एक महीने में 4.5 अरब से ज्यादा ट्रांजैक्शन हुए, जिसका कुल मूल्य 8.26 लाख करोड़ रुपये था।
कैलेंडर वर्ष 21 में यूपीआई ने 28 अरब ट्रांजैक्शन का संचालन किया, जिसकी कुल राशि 71.59 लाख करोड़ रुपये रही। 2021-22 में अब तक 21 अरब से ज्यादा ट्रांजैक्शन हुए हैं।
|