आचार संहिता लागू होने का असर होगा विकास परियोजनाओं पर | बीएस संवाददाता / लखनऊ January 09, 2022 | | | | |
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के चलते लागू की गई आदर्श आचार संहिता के बाद हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का काम प्रभावित होगा।
प्रदेश के कई जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों का काम रुकेगा तो राजधानी लखनऊ में गोमती किनारे प्रस्तावित ग्रीन कारीडोर का काम प्रभावित होगा। गोरखपुर मेट्रो सहित कई अन्य बड़ी परियोजनाओं पर भी काम अब विधानसभा चुनावों के बाद ही शुरू हो सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक आचारा संहिता लग जाने से अकेले राजधानी में ही करीब 4,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का काम प्रभावित होगा जिनमें राष्ट्र प्रेरणा स्थल, ग्रीन कारीडोर, प्रधानमंत्री आवास का निर्माण और समाजवादी आवासों की मरम्मत का काम शामिल है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक गोमती नदी के किनारे राजधानी में प्रस्तावित ग्रीन कारीडोर का निर्माण 3,000 करोड़ रुपये की लागत से होना है। इसके लिए जमीन चिह्नित होने के साथ ही लेआउट भी तैयार कर लिया गया था। इसी महीने इस परियोजना के लिए निविदा आमंत्रित की जानी थी पर अब इस पर ब्रेक लग गया है। इसी तरह राष्ट्र प्रेरणा स्थल स्मारक के 118 करोड़ रुपये की परियोजना पर भी फिलहाल रोक लग गई है। राजधानी में 4512 प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के निर्माण 270 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना था जिसकी निविदा प्रक्रिया शुरु कर दी गई थी, पर अभी निर्माण एजेंसी का नाम तय नहीं हो पाया था। अब इस परियोजना पर भी काम चुनावों के बाद शुरू किया जाएगा। राजधानी में समाजावदी आवास योजना के मकानों की मरम्मत का काम भी आचार संहिता के चलते प्रभावित हुआ है।
|