उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले बिजली बिलों की माफी के विभिन्न राजनीतिक दलों के वादों के बीच योगी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के बिजली बिलों में 50 फीसदी छूट दिए जाने का ऐलान किया है। किसानों के निजी नलकूपों के बिजली बिलों में वर्तमान दर से 50 फीसदी रियायत दिए जाने का फैसला लिया गया है। इस फैसले से प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा निजी नलकूप वाले किसानों को फायदा होगा। इससे पहले प्रदेश सरकार गांवों की बिजली आपूर्ति बढ़ाने का ऐलान भी कर चुकी है।
इसके पहले समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी ने जहां सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली देने का वादा किया है वहीं कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर 400 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कही है। प्रदेश के लगभग सभी विपक्षी दलों ने किसानों के सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया है।
राजनीतिक दलों नें प्रदेश में बुनकरों को भी पुरानी दरों पर ही बिजली देने का वादा भी किया है। कांग्रेस सहित आप ने कोरोना काल के बिजली बिलों को माफ करने की भी बात कही है।