जेट एयरवेज में इस साल उसकी नियोजित योजना से पहले वरिष्ठ प्रबंधन में उठा-पटक दिख रही है। जवाबदेह प्रबंधक और कार्यवाहक मुख्य कार्याधिकारी सुधीर गौड़ कंपनी छोडऩे वाले नवीनतम व्यक्ति हैं। वित्त प्रमुख एम शिवकुमार और प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस) के प्रमुख फरजाद पत्रवाला कुछ सप्ताह पहले ही बाहर हो गए थे। गौड़ कलरॉक-जालान कंसोर्टियम द्वारा चुनी गई शुरुआती टीम का हिस्सा थे, जिसे विमान कंपनी को पुनर्जीवित करने के लिए पिछले जून में नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) से मंजूरी मिली थी।एयरबस ए330 के पायलट गौड़ जेट एयरवेज 2.0 में परिचालन टीम का नेतृत्व कर रहे थे और हवाई अड्डे के स्लॉट के लिए महत्त्वपूर्ण बातचीत में शामिल थे। नेपाल एयरलाइंस में प्रशिक्षण एवं मानक प्रमुख पीपी सिंह को गौड़ के स्थान पर जवाबदेह प्रबंधक के रूप में चुना गया है। सिंह इससे पहले भी जेट के लिए काम कर चुके हैं और अप्रैल 2019 में एयरलाइन के पतन से पहले उन्होंने वरिष्ठ उपाध्यक्ष (परिचालन) के रूप में कार्य किया है। किसी विमान कंपनी में जवाबदेह प्रबंधक संपूर्ण परिचालन के लिए जिम्मेदार होते हैं और पद पर नियुक्ति के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से स्वीकृति की आवश्यकता होती है। यह सुनिश्चित नहीं किया जा सका है कि क्या वित्त और एमआईएस प्रमुखों के लिए प्रतिस्थापन को अंतिम रूप दिया गया है या नहीं। खबर लिखे जाने तक कंसोर्टियम ने सवालों का जवाब नहीं दिया था।
