जिंदल एल्युमीनियम ने इंडो एल्यूसिस इंडस्ट्रीज (आईएआईएल) की परिसंपत्तियों का 100 करोड़ रुपये का अधिग्रहण पूरा कर लिया है और भिवाड़ी (राजस्थान) संयंत्र में उत्पादन भी शुरू कर दिया है।
राष्ट्रीय राजधानी से करीब 70 किलोमीटर दूर भिवाड़ी जिंदल एल्युमीनियम को उत्तरी बाजार की रणनीतिक पहुंच प्रदान करता है। यह प्रतिवर्ष 14,000 टन एक्सट्रशन की संभावित क्षमता उपलब्ध कराता है। पूरी तरह परिचालित होने के बाद जिंदल एल्युमीनियम की एक्सट्रशन क्षमता 1,25,000 टन से बढ़कर 1,39,000 टन होने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि आईएएल के अधिग्रहण से जिंदल एल्युमीनियम को क्षमता बढ़ाने में सक्षम बनाने के अलावा, स्थानीय अर्थव्यवस्था में सुधार करने, समुदाय और अन्य हितधारकों को लाभान्वित करने में भी मदद मिलेगी। जिंदल एल्युमीनियम ने प्रति मास 1,000 टन की शुरुआती क्षमता के साथ अधिग्रहण वाले इस नए केंद्र में 6 दिसंबर को उत्पादन शुरू कर दिया था। कंपनी की योजना इस क्षमता को बढ़ाकर मार्च 2022 के अंत तक 4,000 टन करने की है।
जिंदल एल्युमीनियम के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रगुन जिंदल खेतान के हवाले से कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में इंजीनियर्ड एल्युमीनियम उत्पादों के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से यह अधिग्रहण हमें बाजार की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने और क्षमता निर्माण करने की अनुमति देगा। अधिग्रहण के जरिये इस तरह की कारोबारी वृद्धि हमें अपनी मुख्य क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करने तथा लोगों, समाज और अर्थव्यवस्था का समर्थन करने की अनुमति देती है।