वेंचर कैपिटल फर्म 100एक्स.वीसी का लक्ष्य वर्ष 2022 में 100 स्टार्टअप में निवेश करना है, पिछले साल इसने जिन 41 स्टार्टअप में वित्त पोषण किया था, यह संख्या उसके मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा है। जहां एक यह वेंचर कैपिटल फर्म दिसंबर में शुरुआती दौर वाले 10 स्टार्टअप मेंनिवेश के अपने नवीनतम समूह के साथ सामने आई, वहीं दूसरी ओर इसका अनुमान है किपहले पांच समूहों की इसकी सभी 60 पोर्टफोलियो कंपनियों का संयुक्त मूल्यांकन दिसंबर में 21.1 करोड़ डॉलर (1,583 करोड़ रुपये) रहा। इस वेंचर कैपिटल फंड ने वर्ष 2019 और 2020 में अपने अस्तित्व के पहले दो वर्षों में क्रमश: 20 और नौ नई कंपनियों के दो समूहों में निवेश किया था। लेकिन निवेश की रफ्तार ने वर्ष 2021 में जोर पकड़ा, जब इसने तीन समूहों में निवेश किया। प्रीकिन के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021 में देश में 70.6 करोड़ डॉलर के कुल 396 शुरुआती निवेश (सीड इन्वेस्टमेंट) के सौदे हुए।100एक्स.वीसी द्वारा तैयार की गई अवधारणा इंडिया सिंपल एग्रीमेंट फॉर फ्यूचर इक्विटी (आईसेफ) निवेशकों को परिवर्तनीय उपकरण के बदले में नकद निवेश करने की अनुमति प्रदान करता है। इन अनिवार्य परिवर्तनीय तरजीही शेयरों (सीसीपीएस) को उस समय इक्विटी में तब्दील किया जा सकता है, जब स्टार्टअप बाद के दौर में पूंजी जुटाता है। इससे निवेशक और कंपनी दोनों को ही प्रारंभिक दौर में मूल्यांकन के संबंध में लंबी बातचीत से बचने में मदद मिलती है। 100एक्स.वीसी के संस्थापक और साझेदार संजय मेहता ने कहा कि छह पृष्ठ वाला यह दस्तावेज ओपन स्रोस है और इसे कोई भी डाउनलोड कर सकता है। आईसेफ दस्तावेज शुरुआती दौर वाले स्टार्टअप को थकाऊ कागजी कार्रवाई त्यागने, पहले या बाद में धन के मूल्यांकन के खेल से बचने की अनुमति प्रदान करता है और बड़ी इक्विटी के कमजोर पडऩे को भी रोकता है, जो आमतौर पर पारंपरिक वेंचर कैपिटल दौर से जुड़ी होती हैं।
