वेंचर इंटेलिजेंस से प्राप्त आंकड़े के अनुसार निजी इक्विटी/वेंचर कैपिटल (पीई-वीसी) कंपनियों ने वर्ष 2021 के दौरान भारतीय कंपनियों में करीब 1,202 सौदों में 63 अरब डॉलर का निवेश किया, जो पूर्ववर्ती वर्ष में किए गए 39.9 अरब डॉलर (सभी 913 सौदों) के मुकाबले 57 प्रतिशत की वृद्घि है। आंकड़ों के अनुसार इस निवेश में उद्यम पूंजी निवेश शामिल थे, लेकिन रियल एस्टेट में पीई निवेश को अलग रखा गया है। वर्ष 2021 में देश ने 44 यूनिकॉर्न की वृद्घि दर्ज की, जिसमें वीसी वित्त पोषित स्टार्टअप की वैल्यू 1 अरब डॉलर की रही। वहीं 2021 की चौथी तिमाही के दौरान इन यूनिकॉर्न का आंकड़ा 15 था।आईटी सेक्टर में 23.4 अरब डॉलर का निवेश हुआ और यूनिकॉर्न की सूची में इसका दबदबा रहा तथा 2021 में कुल पीई-वीसी निवेश की वैल्यू में 37 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान रहा। ऐसी कंपनियों में निवेश के संदर्भ में चौथी तिमाही में 5 अरब डॉलर से ज्यादा का योगदान दर्ज किया गया। वर्ष के दौरान आठ निवेश 1 अरब डॉलर या इससे अधिक पूंजी से जुड़े हुए थे, जिन्में फ्लिपकार्ट के 3.6 अरब डॉलर के आईपीओ-पूर्व राउंड से मदद मिली। अन्य तीन सबसे बड़े पीई निवेश में कार्लाइल गु्रप द्वारा 3 अरब डॉलर में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजिज में बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया का अधिग्रहण, ब्लैकस्टोन द्वारा एम्फेसिस में 2.8 अरब की खरीदारी, और एडवेंट इंटरनैशनल द्वारा 1.5 अरब डॉलर में वारबर्ग पिंकस से एनकोरा का अधिग्रहण शामिल है।वीसी निवेश 2021 में 1,070 सौदों के जरिये 200 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 34.7 अरब डॉलर हो गया, जो पूव्रवर्ती वर्ष में 11.4 अरब डॉलर था। वेंचर इंटेलिजेंस के अनुसार वर्ष में 97 बड़े सौदे दर्ज किए गए, जबकि 2020 में 5.5 अरब डॉलर के ऐसे 28 सौदे हुए थे। ई-कॉमर्स वर्ष 2021 में 10.3 अरब डॉलर का पूंजी प्रवाह आकर्षित करने के लिहाज से निवेशकों के बीच पसंदीदा क्षेत्र रहा, जिसके बाद 7.7 अरब डॉलर के साथ फिनटेक का स्थान रहा। सिक्वॉया कैपिटल इंडिया सभी 91 कंपनियों में 105 सौदों के साथ 2021 में सबसे ज्यादा सक्रिय निवेशक रही, जिसके बाद वैश्विक निवेशक टाइगर ग्लोबल ने 47 कंपनियों में 60 निवेश दर्ज किए। आईटी और आईटीईएस कंपनियों ने वर्ष 2021 के दौरान 85 बड़े सौदों से 40.7 अरब डॉलर की रकम आकर्षित की। बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवा एवं बीमा) उद्योग ने 4.7 अरब डॉलर की पूंजी आकर्षित की, जो पूर्ववर्ती वर्ष में जुटाई गई 2.7 अरब डॉलर की पूंजी के मुकाबले 74 प्रतिशत की वृद्घि है। उद्योग में निवेश पर एएसके गु्रप में ब्लैकस्टोन के 1 अरब डॉलर के निवेश का दबदबा रहा, जिसके बाद एरेस एसएसजी द्वारा दबावग्रस्त रियल्टी विद्यत्त कंपनी एल्टिको कैपिटल की 38 करोड़ डॉलर की खरीदारी का स्थान रहा।
